केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सख्त लहजे में पत्र लिखा है. इसके जरिए उन्होंने बिहार सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, पिछले दिनों बिहार सरकार ने सड़क दुर्घटना में मुआवजा लेने की प्रक्रिया में जो संशोधन किए हैं, उसे लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि सरकार ने नियमों में बदलाव कर मुआवजा हासिल करने की प्रक्रिया को और ज्यादा जटिल बना दिया है, जो बिहार सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है.
चिराग ने नीतीश को पत्र लिखकर मांग उठाई कि सरकार फिर से पुरानी व्यवस्था को लागू करे, ताकि पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा मिल सके और राज्य सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे.
ये भी पढ़ें- चिराग, पुष्पम प्रिया और पीके... बिहार की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे इन नेताओं के दल
इसके साथ ही चिराग ने बिहार के नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने विभागीय मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने नगर विकास विभाग पर हाजीपुर शहर की उपेक्षा का आरोप लगाया. बता दें कि जीवेश मिश्रा भाजपा कोटे से मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- वो 33 सीटें जिसके दम पर चिराग बिहार में किंगमेकर बनने का सपना देख रहे हैं? सामने RJD होगी
चिराग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्र में लिखा कि हाजीपुर की सड़कें जर्जर स्थिति में हैं और बरसात के मौसम में स्थिति और ज्यादा भयानक हो सकती है. चिराग ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे और जलभराव आम जनता के लिए गंभीर परेशानी और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. उन्होंने पत्र के जरिए मांग की कि जल्द से जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाए, ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकल सके. चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर में आधारभूत संरचनाओं की अपेक्षा किसी भी तरह स्वीकार नहीं है.