scorecardresearch
 

हत्या या आत्महत्या? बैरक की छत से लटका मिला महिला जेल प्रहरी का शव

जहानाबाद में एक महिला जेल प्रहरी का शव बुधवार को जेल के अंदर छत से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका जहानाबाद जिला जेल में तैनात थी और वह बैरक की छत से लटकी हुई मिली, जहां जेल कर्मचारी रहते थे.

Advertisement
X
बैरक की छत से लटका मिला महिला जेल प्रहरी का शव
बैरक की छत से लटका मिला महिला जेल प्रहरी का शव

जेल के भीतर आत्महत्या और हत्या के कई मामले सामने आते हैं जो सनसनी फैला देते हैं. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है. यहां एक महिला जेल प्रहरी का शव बुधवार को जेल के अंदर छत से लटका मिला. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका जहानाबाद जिला जेल में तैनात थी और वह बैरक की छत से लटकी हुई मिली, जहां जेल कर्मचारी रहते थे. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

एसपी ने बताया, 'मृतका की पहचान कटिहार जिले की निवासी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. हमने उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और वीडियोग्राफी के निर्देश दिए गए हैं. आगे की जांच जारी है.'

पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या? बता दें कि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जब जेल के भीतर किसी कैदी ने आत्महत्या की हो या संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई हो.

बीते साल समस्तीपुर में एक महिला पुलिसकर्मी को उसके बैरक के बाथरूम में लटका हुआ पाया गया था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.मृतक की पहचान वैशाली जिले की रहने वाली चांदनी कुमारी के रूप में की गई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement