रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साफ-साफ कह दिया है और उन्होंने किसी तरह का झूठ नहीं बोला (Photo: PTI) Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. चुनाव आयोग की टीम राजभवन पहुंची और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आधिकारिक तौर पर सूचित किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. राज्य से आचार संहिता को हटा दिया गया है.
सोमवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हो सकती है, जहां 17वीं विधानसभा को भंग करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. उधर, दूसरी ओर लालू परिवार में रार थमने का नाम नहीं ले रही है. लालू की बेटी रोहिणी ने 15 नवंबर को अचानक राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया था.
बताया जा रहा है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान होगा, जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते. वहीं, पीएम मोदी का शेड्यूल तय होने के बाद 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
वहीं, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. चुनाव परिणाम के बाद वे मीडिया से बात करने वाले थे. जन सुराज ने इसकी आधिकारिक सूचना दी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
बिहार के चुनावी नतीजे पर तमाम अपडेट्स यहां देखें
कर्नाटक के मंत्री सतीश जारकीहोली ने बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह का नतीजा आने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर क्या हुआ, यह समझ नहीं आ रहा है और पार्टी को इसकी पूरी तरह से समीक्षा करनी होगी.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को अभी से सोचना चाहिए कि अगले पांच साल बाद होने वाले चुनावों में अलग तरीके से क्या किया जा सकता है, ताकि बेहतर प्रदर्शन किया जा सके.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है. पार्टी ने राजू तिवारी को विधायक दल का नेता बनाने का फैसला किया. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से विधायक दल के नेता का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है. RLM अपना नेता कल औपचारिक रूप से घोषित करेगी.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास से रवाना हो गए. माना जा रहा है कि बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई. NDA के भीतर बैठकों का दौर लगातार जारी है और जल्द ही सरकार गठन की रूपरेखा सामने आने की उम्मीद है.
बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जनता ने इस बार NDA को बड़ा और स्पष्ट जनादेश दिया है. इसी भरोसे को ध्यान में रखते हुए अब सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने हम पर जो विश्वास जताया है, हमें उस पर खरा उतरना है. बहुत जल्द बिहार में नई सरकार का गठन हो जाएगा और गठबंधन जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम करेगा.
तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के. सेलवपेरुंथागई ने बिहार चुनाव परिणामों पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से नहीं हुआ और चुनाव आयोग ने निष्पक्ष तरीके से प्रक्रिया नहीं कराई. उनके अनुसार, शुरू से ही यह कहा जा रहा था कि चुनावों के समय SIR लागू करना ठीक नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि लगभग 65 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए और 16 लाख नए नाम जोड़े गए, जिस पर बहुत सवाल उठते हैं. अंतिम गिनती के बाद भी करीब 3 लाख वोटों का अंतर पाया गया, जिसे कांग्रेस संदिग्ध मान रही है.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार चुनाव नतीजों पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, “10,000 में क्या मिलता है? 10,000 में बिहार सरकार मिलती है.” उनका आरोप है कि NDA को असली जनादेश नहीं मिला है, बल्कि पैसे के ज़रिये जीत हासिल की गई.
मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव में जीत-हार होती रहती है, लेकिन इस बार महागठबंधन को वह सफलता नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी. NDA जीती, और वह उन्हें बधाई देते हैं, लेकिन उनका दावा है कि सरकार ने महिलाओं को खुलेआम पैसे दिए और महिलाओं ने उसी आधार पर वोट किया. उन्होंने कहा कि युवाओं ने VIP का साथ दिया, लेकिन महिलाओं की बड़ी संख्या ने NDA को वोट दिया, जिससे परिणाम बदल गया.
सहनी ने कहा कि वे लोकतंत्र की लड़ाई जारी रखेंगे और अब सरकार को ‘जीविका दीदी’ से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए. उनके मुताबिक, जैसे जीत सबकी होती, वैसे ही यह हार भी सबकी है.
लालू प्रसाद यादव के परिवार में जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है. उन्होंने कहा, “हार का ठीकरा किसी एक व्यक्ति पर फोड़ना ठीक नहीं है. हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पहुंचे. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहे.
बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक गतिविधियां लगातार तेज़ हो रही हैं. इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी थोड़ी देर में दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर मुलाकात करने जा रहे हैं. इस बैठक में बिहार में सरकार गठन की आगे की रणनीति और सहयोगी दलों की भूमिका पर विस्तार से बातचीत होगी. NDA की प्रचंड जीत के बाद गठबंधन के नेता लगातार दिल्ली और पटना में मीटिंग कर रहे हैं, और यह मुलाकात भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा मानी जा रही है.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
NCP-SCP की सांसद सुप्रिया सुले ने बिहार चुनाव नतीजों पर कहा कि मतदान पैटर्न में किसी पार्टी की वोट हिस्सेदारी में खास बदलाव नहीं हुआ है. उनके मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की पार्टी का वोट कम नहीं हुआ, BJP का वोट नहीं बढ़ा, और कांग्रेस का वोट भी पहले जैसा ही रहा है. सुले ने कहा कि इस चुनाव में असल भूमिका गठबंधन की रणनीतियों और सीट बंटवारे की रही, और यही कारण है कि नतीजों में बड़ा बदलाव दिखाई दिया. उन्होंने दावा किया कि “लालू की पार्टी ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किए.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में मौजूदा मंत्रिमंडल को भंग करने के फैसले पर औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. कैबिनेट की बैठक खत्म होते ही नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंचेंगे, जहां वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. नीतीश के इस्तीफा देने के बाद बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - बिहार में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद लालू परिवार में पड़ी फूट पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी का कहना है कि बिहार की जनता ने RJD को नहीं चुनकर जंगलराज से बचा लिया!
बीजेपी ने और क्या कहा, आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 'जिस परिवार में बहू-बेटियों को बाल पकड़कर और चप्पल से पीटा जाता हो...', लालू के पारिवारिक विवाद पर BJP का तंज
पूर्व RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि जो भी कहना था, वह उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साफ-साफ कह दिया है और उन्होंने किसी तरह का झूठ नहीं बोला. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब इन सवालों के जवाब तेजस्वी यादव, संजय यादव, रैचेल यादव और रमीज़ से पूछे जाएं. रोहिणी ने बताया कि उनके पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता और बहनें कल मेरे लिए रो रही थीं. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसा परिवार मिला.”
उन्होंने आगे कहा कि जिस परिवार में भाई होते हैं, वहां त्याग की जिम्मेदारी उन्हीं की होती है, इसलिए उन्होंने अपने भाई से नाता तोड़ दिया है. रोहिणी ने कहा कि उनके माता-पिता और बहनें उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि वह अब मुंबई अपने ससुराल जा रही हैं, क्योंकि उनके ससुराल वाले उनकी चिंता कर रहे हैं और उन्हें वापस बुलाया है.
इनपुट: ANI
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी गई है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आचार संहिता अब खत्म हो गई है, और आगे की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी राज्यपाल कार्यालय की ओर से दी जाएगी. इससे साफ है कि बिहार में अब नई सरकार के गठन की औपचारिकताएं तेजी से आगे बढ़ेंगी.
आध्यात्मिक गुरु जगरगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और वे जल्द ही कश्मीर में एक यात्रा आयोजित करेंगे. बिहार चुनाव परिणामों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन को “उचित सज़ा” मिली है. उन्होंने इसे जनता का स्पष्ट संदेश बताया.
तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) ने एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने का फैसला किया है. पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ें - बहन रोहिणी आचार्य के लिए बनाया ये प्लान
इनपुट: अनिकेत कुमार
लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंदरूनी कलह अब और बढ़ता दिखाई दे रहा है. रोहिणी आचार्य के पटना आवास छोड़ने के बाद अब तीन और बहनें - रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी - भी अपने बच्चों के साथ पटना से निकल गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, तीनों बहनें दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. परिवार के भीतर क्या वजह है, यह साफ़ नहीं हुआ है, लेकिन लगातार हो रहे इन घटनाक्रमों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.
पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - परिवार में बढ़ा विवाद!
इनपुट: शशि भूषण कुमार
बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. चुनाव परिणामों के बाद यह मुलाकात राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएँ और चर्चा तेज़ हो चुकी हैं.
चुनाव आयोग की टीम राजभवन पहुंची और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को आधिकारिक तौर पर सूचित किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इसके बाद अब 18वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी. इससे नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी औपचारिक रूप से आगे बढ़ जाएगी.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को दावा किया कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाते, तो उनकी पार्टी और अधिक सीटें जीत सकती थी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में कई तरह की खामियां दिखीं, जिनका असर नतीजों पर पड़ा. मायावती का यह बयान चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक बहस को फिर से तेज कर रहा है.
मायावती ने और क्या कहा आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - मायावती का बिहार चुनाव परिणाम पर बयान
आरजेडी विधायक दल की बैठक कल दोपहर 2 बजे बुलाई गई है. यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. इसी के साथ चुनाव परिणामों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी. इसमें आगामी रणनीति और संगठनात्मक फैसलों पर चर्चा होने की संभावना है.
इनपुट: शशि भूषण कुमार
बिहार में चुनाव परिणाम के एनडीए ने नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, HAM विधायक दल की मीटिंग शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद हैं और विधायकों से चर्चा कर रहे हैं.
बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन की कवायद अब सहमति मोड में पहुंच रही है. बीजेपी और जेडीयू के बीच सरकार गठन को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी हो गई है. सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर करीब-करीब फॉर्मूला तय हो चुका है और चर्चा अगले पड़ाव की तरफ बढ़ गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर....
Election Result: विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बिहार में नई सरकार का गठन तेज हो गया है. इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. आनंद मोहन के साथ उनके बेटे चेतन आनंद भी थे जो जेडीयू के टिकट पर नवीनगर से चुनाव जीते हैं. आनंद मोहन ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश जी 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Election Result 2025: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव ने आरजेडी की समीक्षा बैठक बुलाई है. ये बैठक कल तेजस्वी के आवास एक पोलो रोड पर होगी. बैठक में पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा होगी. हालांकि, अभी उन्होंने रोहिणी आचार्य प्रकट पर कोई टिप्पणी नहीं की है. साथ ही हार की समीक्षा किए बगैर आरजेडी के किसी भी नेता और प्रवक्ता को बयान देने से मना किया गया है.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर भावुक पोस्ट की है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे पर अपने पिता को किडनी देने के बदले टिकट लेने का आरोप लगाया है. रोहिणी ने एक्स पर लिखा, 'कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया- तब लगवाई गंदी किडनी... सभी बेटी-बहन जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे.'
'किसी घर में न हो मेरे जैसी बेटी'
रोहिणी ने कहा, 'सभी बहन-बेटियां अपना घर- परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें... मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली... अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया, जिसे आज गंदा बता दिया गया... आप सब मेरे जैसी गलती, कभी, न करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो?.'

Election Result: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में रविवार को RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश से ये पहली मुलाकात है.
उधर, केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा... हमारे राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है... मैं प्रार्थना करता हूं कि ये पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझे. घर में एकता बनी रहती है तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है...'
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने भाई तेजस्वी यादव, आरजेडी सांसद संजय यादव और रमीज पर फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने तीन पर गंदी गालियां दे और चप्पल से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा कि कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया... गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी... कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया...मुझे अनाथ बना दिया गया… आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो?.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. चुनाव परिणाम के बाद वे मीडिया से बात करने वाले थे. जन सुराज ने इसकी आधिकारिक सूचना दी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी और लालू परिवार में घमासान मचा है. रोहिणी आचार्य के अचानक राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के फैसले पर बीजेपी नेता गुरु प्रकाश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'ये उनके परिवार का अंदरूनी मामला है. हालांकि, अगर कोई राजनीति या सामाजिक जीवन में शामिल होता है तो कुछ भी निजी नहीं रहता, सब कुछ सार्वजनिक हो जाता है. जिस तरह से राजनीतिक सवाल उठाए जा रहे हैं, पहले तेज प्रताप यादव और फिर रोहिणी आचार्य द्वारा, किसी न किसी को तो हार की जिम्मेदारी लेनी ही होगी... लालू प्रसाद यादव का एक लंबा राजनीतिक जीवन रहा है. वह तथाकथित सामाजिक रूप से वंचितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं. फिर भी, चुनाव परिणामों के बाद उनके ऊपर मंडरा रहे अस्तित्व के संकट के बादलों को देखते हुए, मेरा मानना है कि उनकी पार्टी को निश्चित रूप से अपना रास्ता खुद तय करना होगा.'
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के बिहार चुनाव 2025 पर दिए गए बयान के बारे में वे कहते हैं, 'दिग्विजय सिंह अजीबोगरीब बातें कर रहे हैं. वह एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हैं... सर्वोच्च न्यायालय ने कई मौकों पर कहा है कि ये एक संवैधानिक, कानूनी और पारदर्शी प्रक्रिया है... वह अप्रासंगिक होते जा रहे हैं, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.'
बिहार में प्रचंड जीत के बाद अब एनडीए ने नई सरकार के गठन की तैयारी तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि इस बार नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के शेड्यूल के अनुसार, 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है.
बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग आज राज्यपाल को विधानसभा चुनाव परिणामों की आधिकारिक सूचना सौंपेगा, जिसके बाद अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो जाएगी. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
नीतीश के इस्तीफे के बाद एनडीए के सभी घटक दलों के नवनिर्वाचित विधायकों की अलग-अलग विधानमंडल दल की बैठक होगी. इन बैठकों में एनडीए का नेता चुना जाएगा. इसके बाद चुने गए नेता राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.