बिहार में बेतिया जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को पेड़ से रस्सी के सहारे लटकाकर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. मारपीट करने वाले लोग लगातार युवक को डंडों और लात-घूसों से पीट रहे हैं, जबकि युवक बुरी तरह चिल्ला रहा है और रहम की गुहार लगा रहा है.
बताया जा रहा है कि यह मामला चनपटिया के परपटी गांव का है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. युवक पर कथित रूप से मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था, लेकिन बिना किसी जांच के उसे इस तरह सरेआम सजा देना कई सवाल खड़े कर रहा है.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है. थाना की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पीड़ित युवक कौन है, किसने यह बर्बरता की और वीडियो कब का है. इसको लेकर भी जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. यदि वीडियो सही पाया गया तो दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.