scorecardresearch
 

पहले हायरिंग... अब लोकेशन भी फाइनल, यहां खुलेंगे Elon Musk की Tesla के शोरूम

Tesla India Showroom: बीते दिनों अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के बीच बातचीत हुई थी और उसके बाद अचानक कंपनी ने भारत में नौकरियों के लिए आवेदन (Tesla Hiring) मांगना शुरू कर दिया. अब कंपनी भारत में अपने पहले शोरूम के लोकेशन को भी लगभग फाइनल कर दिया है.

Advertisement
X
Tesla
Tesla

Tesla Showroom In India: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla की इंडिया एंट्री का प्लान लगातार आगे बढ़ता नज़र आ रहा है. एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली टेस्ला (Tesla) ने हाल ही में भारत में कुछ लोकेशन पर नौकरियों की भर्ती शुरू किया है. बीते दिनों अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के बीच बातचीत हुई थी और उसके बाद अचानक कंपनी ने भारत में नौकरियों के लिए आवेदन (Tesla Hiring) मांगना शुरू कर दिया. यही नहीं अब कंपनी ने देश में अपने शोरूम खोलने के लिए लोकेशंस भी लगभग फाइनल कर दी हैं, जो मुंबई और दिल्ली में हैं.   

Advertisement

दिल्ली-मुंबई में खुलेगा शोरूम:

रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें, तो भारत में एंट्री लेने के लिए ईवी दिग्गज Tesla ने अपना रिटेल आउटलेट शुरू करने के दो लोकेशन का चुनाव किया है. कंपनी देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने की तैयारी में है. इन दोनों स्थानों पर शोरूम खोलकर टेस्ला भारतीय कार बाजार में अपने कदम आगे बढ़ाएगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वैसे तो एलन मस्क की कंपनी 2023 के अंत से ही शोरूम स्पेस की तलाश कर रही है, हालांकि, नीतिगत रुकावटों के चलते इसमें देरी देखने को मिल रही थी. 

Tesla India

मुंबई में BKC, तो दिल्ली में यहां खुलेगा शोरूम:

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट में एंट्री लेने को तैयार Tesla ने कथित तौर पर नई दिल्ली के एरोसिटी में एक लोकेशन फाइनल की है, जो इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक कॉमर्शियल सेंटर है, जो खासकर ग्लोबल कॉरपोरेट ऑफिस, लग्जरी होटल्स और रिटेल आउटलेट्स का हब है. वहीं दूसरी ओर Mumbai में दूसरी लोकेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) का चयन किया है, जो भारत के प्रमुख व्यापारिक केंद्रो में से एक है और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक है.

Advertisement

लंबे समय से Tesla का इंतजार:

बता दें कि, टेस्ला लंबे समय से भारत में प्रवेश करने पर विचार कर रही थी, लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी के कारण वह पीछे हट गई थी. हालाँकि, हाल ही में सरकार की नीति में बदलाव किया गया था. जिसमें 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी में 110% से 70% की कटौती की गई. सरकार की इस नई नीति ने विदेशी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार को और भी आकर्षक बना दिया है.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement