
Mahindra Bolero Bold Edition: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय मॉडल बोलेरो और बोलेरो नियो के नए स्पेशल एडिशन को पेश किया है. कंपनी ने इस नए मॉडल को बोल्ड एडिशन (Bold Edition) नाम दिया है. नई बोलेरो बोल्ड और बोलेरो नियो बोल्ड में कुछ ख़ास बदलाव किए गए हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और बेहतर बनाते हैं.
Mahindra Bolero Bold एडिशन में कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज को शामिल किया गया है. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक बपर्स पर डार्क कलर के क्रोम एलिमेंट देखने को मिलते हैं. इसके अलावा केबिन में नए ब्लैक सीट कवर्स दिए गए हैं जो बेज़ कलर के इंटीरियर को काफी सूट करते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये पैकेज किस वेरिएंट के साथ दिया जाएगा. इसके अलावा अभी कीमतों का भी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले ये पैकेज तकरीबन 30,000 रुपये तक महंगा होगा.
महिंद्रो बोलेरो के इस नए बोल्ड एडिशन में किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की ही तरह 1.5 लीटर, थ्री-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा. ये इंजन 75bhp की पावर और 210 न्यूटर मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो रियर व्हील को पावर देता है.
बता दें कि, महिंद्रा बोलेरो पिछले 25 सालों से इंडियन मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अपने पावर और परफॉर्मेंस के बूते ये एसयूवी भारत के अलावा कई अन्य देशों में एक्सपोर्ट भी की जाती है. इसके अलावा इंडियन मार्केट में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में इसकी खूब लोकप्रियता है. कंपनी ने अगस्त 2000 में इसे पहली बार लॉन्च किया था. अब तक इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है.
जुलाई 2021 में कंपनी बोलेरो के प्रीमियम वर्जन के तौर पर Bolero Neo को लॉन्च किया था. मूल रूप से ये TUV 300 मॉडल थी, जो बाजार में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. लेकिन बोलेरो नेमप्लेट के साथ पेश किए जाने के बाद ये एसयूवी शहरी इलाकों में भी ख़ासी लोकप्रिय हुई है. इस समय महिंद्रा बोलेरो क्लॉसिक मॉडल की कीमत 9.79 लाख रुपये जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.