scorecardresearch
 

इसे कहते हैं शौक! शख्स ने 1 लाख के स्कूटर के लिए नीलामी में खरीदा 14,00,000 का VIP नंबर प्लेट

VIP Number Plate Auction: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन नीलामी में अपने स्कूटर के लिए ख़ास वीआईपी नंबर हासिल किया है. इसके लिए उक्त शख्स ने पूरे 14 लाख रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement
X
VIP Number Auction for Scooter. सांकेतिक तस्वीर
VIP Number Auction for Scooter. सांकेतिक तस्वीर

VIP Number Plate Auction: शौक बड़ी चीज है और लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. एक ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने नए स्कूटर के VIP नंबर के लिए 14 लाख रुपये खर्च कर दिए. दिलचस्प बात ये है कि, स्कूटर की कीमत महज 1 लाख रुपये है. वीआईपी फैंसी नंबर के प्रति प्रेम का ये अनूठा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले संजीव कुमार ने हाल ही में नया स्कूटर खरीदा. वो अपने इस स्कूटर के लिए एक वीआईपी नंबर चाहते थें. जिसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में सबसे ज्यादा 14 लाख रुपये की बोली लगाकर (HP21C-0001) नंबर प्लेट खरीदा.

बताया जा रहा है कि, इस ऑनलाइन नीलामी में केवल दो लोगों ने हिस्सा लिया था. जिसमें सोलन जिले के बद्दी के रहने वाले एक व्यक्ति ने इस नंबर के लिए 13.5 लाख रुपये तक की बोली लगाई थी. लेकिन संजीव कुमार ने 14 लाख रुपये की बोली लगाकर यह नंबर हासिल कर लिया.

वीआईपी नंबर प्लेट के नीलामी की ये पूरी राशि राज्य सरकार के खजाने में जमा कर दी गई है, जिससे बिना किसी अतिरिक्त व्यय के राजस्व प्राप्त हुआ है. परिवहन अधिकारियों के अनुसार, यह राज्य में दोपहिया वाहन के लिए जारी किया गया अब तक का सबसे महंगा पंजीकरण नंबर (VIP Registration Number) हो सकता है.

Advertisement

संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें खास और अनोखे नंबर इकट्ठा करने का शौक है, और वो अपने नए स्कूटर के लिए भी ऐसा ही एक वीआईपी नंबर चाहते थें. उन्होंने कहा, "जुनून की कोई कीमत नहीं होती, जब आप कुछ असाधारण चाहते हैं, तो आप कीमत नहीं देखते." संजीव के बेटे दिनेश कुमार ने कहा, "हमने नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. एक और व्यक्ति भी इस दौड़ में था, लेकिन हमने सबसे बड़ी बोली लगाकर ये नंबर हासिल कर लिया."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement