scorecardresearch
 

2025 TVS Sport: स्पोर्टी लुक... तगड़ा माइलेज! हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने लॉन्च हुई किफायती बाइक, कीमत है इतनी

2025 TVS Sport को कंपनी ने नए सरकारी मानकों के अनुसार अपडेटेड OBD-2B इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक में कंपनी ने एक नया मिड-स्पेक्स वेरिएंट ES+ भी शामिल किया है. बाजार में इसका मुकाबला Hero Splendor जैसे बाइक से है.

Advertisement
X
2025 TVS Sport
2025 TVS Sport

2025 TVS Sport Launched: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक TVS Sport के नए अवतार को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ ख़ास बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस एंट्री-लेवल बाइक के नए मिड-वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने 'ES+' नाम दिया है. इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 60,881 रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाजार में इस बाइक का मुकाबला सेग्मेंट के लीडर Hero Splendor Plus से है, तो आइये देखें कैसी है ये बाइक-

Advertisement

नए TVS Sport में क्या है ख़ास?

टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक के नए मिड-स्पेक्स वेरिएंट 'ES+' को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसमें ब्लैक नियॉन और ग्रे रेड कलर शामिल है. इसके अलावा, बाकी दो वेरिएंट - ES और ELS में पहले जैसे ही कलर ऑप्शन मिलते हैं. इन वेरिएंट में नए अपडेटेड इंजन के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है.

2025 TVS Sport


TVS Sport की कैसी है परफॉर्मेंस?

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने नए सरकारी नियमों के अनुसार अपडेट किए गए इंजन का इस्तेमाल किया है. ये बाइक 109.7 सीसी की क्षमता के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है. इस इंजन को नए OBD-2B उत्सर्जन स्टैंडर्ड के अनुसार अपडेट किया गया है. हालाँकि, इससे इसके परफॉर्मेंस और पावर आउटपुट में कोई खास बदलाव नहीं आया है. ये इंजन 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को पहले की तरह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Advertisement

TVS Sport ES+ वेरिएंट में क्या है ख़ास?

नए इलेक्ट्रिक स्टार्ट प्लस वेरिएंट ज्यादातर हार्डवेयर कंपोनेंट पहले की ही तरह है. अलॉय व्हील से लैस इस बाइक में आगे की तरफ टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल-शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है. यहां तक कि कंपनी ने बाइक के डिज़ाइन से भी कोई छेड़छाड़ नहीं किया है. हालांकि इस ईएस प्लस वेरिएंट में ग्रैब हैंडल को ब्लैक कलर से पेंट किया गया है, जो कि दूसरे वेरिएंट में सिल्वर कलर में आता है.

TVS Sport की क्या है कीमत?

वेरिएंट  कीमत (एक्स-शोरूम)
Sport ES 59,881 रुपये
Sport ES+ 60,881 रुपये
Sport ELS   71,785 रुपये

TVS Sport में क्या है ख़ास फीचर्स?

चूंकि ये एक कम्यूटर बाइक है तो इसमें कंपनी ने बेसिक और जरूरी फीचर्स को ही शामिल है. जो इसे प्राइस सेग्मेंट के लिहाज से बेहतर बनाते हैं. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, माइलेज पर नज़र रखने के लिए इकोमीटर, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, एक्स्ट्रा लांग सीट, ऑल-गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पीछे बैठने वाले को-राइडर के लिए एल्युमिनियम ग्रैब हैंडल, डिजिटल इग्निशन, स्टाइलिश डिकेल्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

2025 TVS Sport


कितना देती है माइलेज?

नए टीवीएस स्पोर्ट में कंपनी ने इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से बाइक 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है. बता दें कि, कंपनी इस बाइक को 'माइलेज का बाप' कहकर मार्केट करती है, क्योंकि रियल वर्ल्ड में इस मोटरसाइकिल का नाम बेस्ट माइलेज के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. 

Advertisement

Splendor Plus से है मुकाबला:

टीवीएस स्पोर्ट अपने प्राइस सेग्मेंट में मुख्य रूप से सेग्मेंट के लीडर हीरो स्प्लेंडर प्लस को टक्कर देती है. हालांकि इसकी कीमत स्प्लेंडर के मुकाबले काफी कम है. स्प्लेंडर प्लस की कीमत 77,176 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 80,176 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हाल ही में हीरो ने भी स्प्लेंडर प्लस को नए इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट कर बाजार में उतारा है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement