scorecardresearch
 

Hero Karizma XMR: हीरो ने लॉन्च की ये आइकॉनिक बाइक! पहली बार मिलेगा ये ख़ास इंजन, कीमत है इतनी

Hero Karizma XMR में कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा. इस बाइक को पहली बार साल 2003 में लॉन्च किया गया था, इसमें दिया गया नया लिक्विड-कूल्ड इंजन हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार अपने किसी बाइक में इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
2023 Hero Karizma XMR
2023 Hero Karizma XMR

हीरो मोटोकॉर्प ने आज भारतीय बाजार में एक बार फिर से अपनी मशहूर मॉडल Hero Karizma XMR को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी एक बार फिर करिज्मा नाम को भुनाने की तैयारी में है, इस बाइक में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग बनाते हैं. 

Hero Karizma XMR की ऑफिशियल बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है, जिसे ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने इस बाइक में 210 सीसी की क्षमता का नया 4V, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 25.5PS की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. 

Hero Karizma XMR

यह नया लिक्विड-कूल्ड इंजन हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार अपने किसी बाइक में इस्तेमाल किया है, इसे एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम के भीतर लगाया गया है, जो एक टेलीस्कोपिक फोर्क और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से बैलेंस होता है. 

कंपनी ने इस बाइक को नया डायनमिक एयरो-लेयर्ड डिज़ाइन दिया है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही सेग्मेंट में पहली बार एड्जेस्टेबल विंडशील्ड मिलता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल LCD से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है. 

Advertisement

नई Karizma में लाइटवेट क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है, जो कि स्लिप असिस्ट क्लच और सिक्स-स्टेप मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक को कुल तीन रंगों में पेश किया है जिसमें येलो, रेड और ब्लैक शामिल है. 
 

Advertisement
Advertisement