scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

New Tata Altroz: लॉन्च से पहले तस्वीरों ने मचाया तहलका! धांसू अंदाज में आ रही है नई अल्ट्रोज़

New Tata Altroz
  • 1/12

टाटा मोटर्स जल्द ही अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. कंपनी अपने प्रीमियम हैचबैक कार 'Tata Altroz' को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. लेकिन नई अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले कंपनी ने इस हैचबैक कार की तस्वीरों को आधिकारिक तौर पर साझा किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस नई कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. तो आइये देखें कैसी है नई अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट- 

New Tata Altroz
  • 2/12

बुकिंग और डिलीवरी: 

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स आगामी 22 मई, 2025 को नए Tata Altroz को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा. फिलहाल इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. लॉन्च के बाद इसी महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू किए जाने की उम्मीद है.

New Tata Altroz Colours
  • 3/12

Tata Altroz के कलर ऑप्शन:

2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में कई उल्लेखनीय डिज़ाइन परिवर्तन किए गए हैं. इस कार को 5 मोनोटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. जिसमें प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो और प्रिस्टीन व्हाइट कलर शामिल है.

Advertisement
New Tata Altroz
  • 4/12

Tata Altroz का डिज़ाइन:

डिज़ाइन की बात करें तो आगे की तरफ़ इसमें नई ग्रिल और डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs) के साथ नई ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स दी गई है. बम्पर को भी स्पोर्टी लुक देने के लिए फिर से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें बड़ा एयर इनटेक और नए LED फ़ॉग लैंप दिए गए हैं. 

Tata Altroz
  • 5/12

Tata Altroz के व्हील्स और दरवाजे:

अल्ट्रोज़ अब नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है. इसमें सामने के दरवाज़ों के लिए रोशनी के साथ नए फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी मिलते हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है. प्री-फेसलिफ्ट अल्ट्रोज़ की तरह, नए मॉडल में भी 90-डिग्री खुलने वाले दरवाज़े हैं, जिससे कार में एंट्री और एग्जिट और भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है.

Tata Altroz
  • 6/12

Tata Altroz का रियर लुक:

पीछे की ओर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप और नए डिज़ाइन का मॉडिफाइड बम्पर दिया गया है. इसके अलावा रिवर्स लाइट को नंबर प्लेट के नीचे ले जाया गया है. कार का पिछला हिस्सा भी काफी आकर्षक है और स्पोर्टी है. इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में रियर AC वेंट भी मिलता है, जो पूरी कार को कूलिंग देने के लिए पर्याप्त है.

Tata Altroz Interior
  • 7/12

Tata Altroz का केबिन:

नई अल्ट्रोज़ के केबिन को भी प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसके केबिन को बेज अपहोल्स्ट्री के साथ एक नई थीम मिलती है. डैशबोर्ड में इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक और व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग के साथ मामूली बदलाव किए गए हैं. एसी के लिए फंक्शन अब टच-बेस्ड कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है और आपको ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अपडेटेड गियर लीवर भी मिलता है.

Tata Altroz Features
  • 8/12

Tata Altroz के फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में दो 10.25-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं - एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए. अन्य  फीचर्स में रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, सिंगल-पैन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं. 

Tata Altroz Safety Features
  • 9/12

Tata Altroz के सेफ्टी फीचर्स: 

सेफ्टी के तौर पर इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. पिछले मॉडल को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी उम्मीद है नया मॉडल भी सेफ्टी के मामले में अव्वल होगा.

Advertisement
Tata Altroz Engine
  • 10/12

पावर और परफॉर्मेंस: 

हालांकि कंपनी ने अल्ट्रोज़ के पावरट्रेन ऑप्शन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन अल्ट्रोज़ संभवतः अपने मल्टी पावरट्रेन लाइनअप को बरकरार रखेगी. जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (88 बीएचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क), रेसर वेरिंएट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (118 बीएचपी की पावर 170 एनएम टॉर्क), 1.5-लीटर डीजल (89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क), और ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ 1.2-लीटर सीएनजी ऑप्शन शामिल हैं.

Tata Altroz price
  • 11/12

क्या होगी कीमत?

लॉन्च से पहले कीमतों के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है. कंपनी नई Tata Altroz में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है जिससे इसकी कीमत बढ़ सकती है. मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6.65 लाख रुपये है. वहीं सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट 8.80 लाख रुपये की कीमत से शुरू होता है. 

Tata Altroz Rivals
  • 12/12

इनसे है मुकाबला:

2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया डिज़ाइन और कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है. इसमें पिछली सीट पर बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड एंकरेज की भी सुविधा दी जा रही है. बाजार में ये कार मूल रूप से मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 जैसे प्रतियोगियों को टक्कर देगी. 

Advertisement
Advertisement