राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क की तकरार से निवेशकों को झटका... टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट

राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क पर आरोप लगाया कि वह इसलिए नाराज हैं क्योंकि नए बिल के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली टैक्स सब्सिडी खत्म कर दी गई है. वहीं इसके जवाब में मस्क ने भी राष्ट्रपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इससे टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई.

Advertisement
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट नजर आई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच बढ़ते तनाव ने बाजार में हलचल मचा दी है. गुरुवार को जब ट्रंप ने मस्क पर नए टैक्स बिल को लेकर निशाना साधा तो टेस्ला के शेयरों में 9% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क पर आरोप लगाया कि वह इसलिए नाराज हैं क्योंकि नए बिल के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली टैक्स सब्सिडी खत्म कर दी गई है. वहीं इसके जवाब में मस्क ने भी राष्ट्रपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Advertisement

ट्रंप-मस्क टकराव का सीधा असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा. इससे बाजार पूंजीकरण में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. इस विवाद के बीच टेस्ला के निवेशकों को डर है कि इस टकराव का असर मस्क के विशाल कारोबारी साम्राज्य पर पड़ सकता है. विश्लेषकों का मानना है कि अगर दोनों दिग्गजों के बीच यह टकराव और बढ़ता है, तो इसका असर मस्क के दूसरे बिजनेस जैसे SpaceX, Neuralink और X पर भी पड़ सकता है.

ट्रंप और मस्क के बीच छिड़ी जुबानी जंग 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की एलन मस्क द्वारा तीखी आलोचना किए जाने पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ हमेशा से बिल के प्रमुख प्रावधानों से अवगत थे- विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैंडेट में प्रस्तावित कटौती के बारे में. 

Advertisement

वहीं एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर किए गए डोनाल्ड ट्रंप के दावों को गलत बताया. उन्होंने ट्रंप की टिप्पणियों के जवाब में लिखा, 'गलत, यह विधेयक मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और इसे रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित कर दिया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका.' 

एक अन्य पोस्ट में मस्क ने कहा, 'जो भी हो. बिल में ईवी/सोलर इंसेंटिव को बरकरार रखें, भले ही तेल और गैस सब्सिडी को छुआ न जाए (बहुत अनुचित!!).' 

एलन मस्क ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण कर लेते और रिपब्लिकन की सीनेट में 51-49 सीटें होतीं.' 

DOGE से विदाई के बाद नया विवाद

यह तकरार ऐसे समय में हुई है जब मस्क ने कुछ दिन पहले ही 'Department of Government Efficiency' (DOGE) की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया था. ट्रंप ने इस मौके पर मस्क के लिए एक विदाई समारोह ओवल ऑफिस में आयोजित किया था. हालांकि इस दौरान मस्क की आंख पर चोट भी नजर आई, जिस पर ट्रंप ने मजाक करते हुए कहा था, "मैंने कहा थोड़ा मेकअप लगवा लेते हैं, लेकिन एलन खुश थे, यहां तक कि ब्लैक आई के साथ भी."

Advertisement

मस्क ने मीडिया को बताया था कि यह चोट उनके बेटे के कारण लगी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement