पाकिस्तानः ARY न्यूज चैनल ब्लॉक होने के बाद वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अम्माद गिरफ्तार, ये है कार्रवाई की वजह

पाकिस्तानी चैनल एआरवाई न्यूज को देशद्रोही सामग्री प्रसारित करने के आरोप में ब्लॉक कर दिया था. इसके कुछ घंटों के बाद चैनल के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अम्माद यूसुफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चैनल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस के अधिकारी साधा कपड़ों में जबरन अम्माद के घर में घुसे. उन्हें कराची से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
अम्माद यूसुफ अम्माद यूसुफ

aajtak.in

  • कराची,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

पाकिस्तान की शहबाज सरकार की आलोचना करना एक चैनल को महंगा पड़ गया. ऐसा करने पर पहले टेलीविजन चैनल एआरवाई न्यूज को ऑफ एयर किया गया. बाद में चैनल के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अम्माद यूसुफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल एआरवाई न्यूज ने कहा कि अम्माद यूसुफ को कराची में गिरफ्तार किया गया है. चैनल को ब्लॉक करने के फैसले के पीछे एक और कारण बताया गया था कि चैनल देशद्रोही सामग्री प्रसारित कर रहा था. एआरवाई न्यूज के मुताबिक यूसुफ को कराची के डीएचए इलाके में उनके आवास से बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

एआरवाई न्यूज ने कहा कि पुलिस अधिकारी सादा कपड़ों में जबरन अम्माद यूसुफ के घर में घुसे. टीम ने यूसुफ के घर के सीसीटीवी कैमरों को डायवर्ट कर दिया और मुख्य द्वार के ऊपर से घर में कूद गए.

इससे पहले चैनल को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) द्वारा एक नोटिस दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए आपत्तिजनक, घृणित, देशविरोधी सामग्री प्रसारित करने की वजह से ऑफ एयर कर दिया गया है. चैनल के सीईओ को PEMRA ने व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement