पाकिस्तान की शहबाज सरकार की आलोचना करना एक चैनल को महंगा पड़ गया. ऐसा करने पर पहले टेलीविजन चैनल एआरवाई न्यूज को ऑफ एयर किया गया. बाद में चैनल के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अम्माद यूसुफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल एआरवाई न्यूज ने कहा कि अम्माद यूसुफ को कराची में गिरफ्तार किया गया है. चैनल को ब्लॉक करने के फैसले के पीछे एक और कारण बताया गया था कि चैनल देशद्रोही सामग्री प्रसारित कर रहा था. एआरवाई न्यूज के मुताबिक यूसुफ को कराची के डीएचए इलाके में उनके आवास से बिना वारंट के गिरफ्तार किया गया था.
एआरवाई न्यूज ने कहा कि पुलिस अधिकारी सादा कपड़ों में जबरन अम्माद यूसुफ के घर में घुसे. टीम ने यूसुफ के घर के सीसीटीवी कैमरों को डायवर्ट कर दिया और मुख्य द्वार के ऊपर से घर में कूद गए.
इससे पहले चैनल को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) द्वारा एक नोटिस दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए आपत्तिजनक, घृणित, देशविरोधी सामग्री प्रसारित करने की वजह से ऑफ एयर कर दिया गया है. चैनल के सीईओ को PEMRA ने व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है.
ये भी देखें
aajtak.in