कत्ल का दिन और तरीका एक... 98 साल के फासले में हुई इन दो US राष्ट्रपतियों की हत्या की कहानी!

अमेरिका में पहले भी राजनीतिक हस्तियों की हत्या हो चुकी है. यहां के दो राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और  जॉन एफ कैनेडी की हत्या और जिंदगी से जुड़े कई संयोग ऐसे हैं जो हैरान करते हैं. गौर करने वाली बात ये हैं कि दोनों की हत्या में शुक्रवार के दिन हुई.

Advertisement
अब्राहम लिंकन और जॉन एफ. कैनेडी अब्राहम लिंकन और जॉन एफ. कैनेडी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान हमला किया गया. हमले के दौरान ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ के स्नाइपर ने हमलावर को तुरंत मार गिराया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं.

Advertisement

हमले के बाद ट्रंप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद ट्रंप ने बयान जारी करते हुए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और सभी कानूनी एजेंसियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी. मुझे तुरंत अहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है... तुरंत महसूस किया कि गोली स्किन को छूकर निकल गई है. मुझे अहसास हुआ कि बहुत खून बह रहा था. भगवान अमेरिका की रक्षा करे!'

यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका में किसी राजनेता पर इस तरह का जानलेवा हमला हुआ है. पहले भी यहां कुछ राजनीतिक हस्तियों की हत्या की जा चुकी है. अब्राहम लिंकन, जेम्स गारफील्ड, विलियम मैककिनले, विलसन रीगन और अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की हत्या हुई है. लेकिन कैनेडी और लिंकन की जिंदगी और हत्या से जुड़े कुछ संयोग ऐसे हैं जिन्हें जानकर आज भी हैरानी होती है. 

Advertisement

अब्राहम लिंकन-  14 अप्रैल, 1865 को अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को गोली मारी गई. आरोपी जॉन विल्क्स बूथ ने उस समय लिंकन को निशाना बनाने की कोशिश की थी जब वह वाशिंगटन के फोर्ड थिएटर में कॉमेडी "अवर अमेरिकन कजिन" के एक स्पेशल परफॉर्मेंस में शामिल होने गए थे. उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी और अगली सुबह उनकी मौत हो गई. अश्वेत अधिकारों के लिए उनके समर्थन को उनकी हत्या का कारण बताया गया. हत्यारा जॉन विल्क्स उस समय घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा, लेकिन उसे वर्जीनिया से गिरफ्तार कर लिया गया. 

ट्रंप पर फायरिंग से पहले ही लोगों की नजर में आ गया था हमलावर, लेकिन पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, चश्मदीद का दावा

जॉन एफ. केनेडी-  यह अमेरिकी इतिहास की सबसे चौंकाने वाली हत्याओं में से एक है. 2 नवंबर 1963 को टेक्सास के डलास में जब जॉन एफ कैनेडी फर्स्ट लेडी जैकलीन कैनेडी के साथ डलास की यात्रा पर थे तो इसी दौरान राइफल से लैस एक छिपे हुए हत्यारे ने उन्हें गोली मार दी. डलास में जैसे ही उनका काफिला निकला तो उन्हें गोली मार दी गई. कैनेडी को पार्कलैंड मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

Advertisement

बहुत सारे ऐसे संयोग थे जो दोनों नेताओं में बिल्कुल कॉमन थे और दोनों में कई तरह की समानताएं थीं. तो आइए जानते हैं वह कौन सी समानताएं थी जो कैनेडी और लिंकन से जुड़ी हुई थीं-

लिंकन और कैनेडी की हत्या से जुड़े संयोग

- लिंकन 1860 में राष्ट्रपति चुने गए थे जबकि कैनेडी 1960 में चुने गए थे यानि दोनों के बीच 100 साल का अंतर था. 

- लिंकन और कैनेडी दोनों ही जन अधिकारों की खुलकर बात करते थे.

- अब्राहम लिंकन को 1846 में कांग्रेस के लिए चुना गया था, वहीं 100 साल बाद यानि 1946 में जॉन एफ कैनेडी को कांग्रेस के लिए चुना गया था.

- दोनों (लिंकन और कैनेडी) के नाम के अंत में सात अक्षर (Lincoln and Kennedy) हैं. 

- गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही राष्ट्रपति की पत्नियों ने उस समय पहले बेटे को खो दिया, जब वह देश की फर्स्ट लेडी (राष्ट्रपति की पत्नी) थी. 

- इसके अलावा दोनों राष्ट्रपतियों को शुक्रवार को गोली मारी गई और दोनों को सिर में, पीछे से और उनकी पत्नियों की मौजूदगी में गोली मारी गई.

- दोनों राष्ट्रपति हत्यारों को मुकदमे में पेश किए जाने से पहले ही गोली मार दी गई. 

- दोनों के हत्यारे जॉन विल्क्स बूथ (John Wilkes Booth) और ली हार्वे ओसवाल्ड (Lee Harvey Oswald) के नाम में 15-15 अक्षर हैं. 

Advertisement

- लिंकन और कैनेडी के बाद दोनों के उत्तराधिकारी जॉनसन नाम के लोग बने. टेनेसी के एंड्रयू जॉनसन ने लिंकन के बाद कार्यभार संभाला तो जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बाद लिंडन बेन्स जॉनसन राष्ट्रपति बने.

US: जैसे ही शूटर ने दबाया ट्रिगर, हरकत में आया ट्रंप की सुरक्षा में लगा स्नाइपर, 200 मीटर दूर से ही हमलावर को किया ढेर

इन नेताओं पर भी किए गए हमले

कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस द्वारा संकलित 2008 की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपतियों, निर्वाचित राष्ट्रपतियों और उम्मीदवारों के खिलाफ अलग-अलग मौकों पर 15 बार हमला किया गया है जिनमें से पांच में मौत हुई है. राष्ट्रपति के रूप में सेवारत 45 व्यक्तियों में से 13 की हत्या की कोशिश की गई. इसमें ट्रंप से जुड़ी घटना शामिल नहीं है.

पिछले नौ राष्ट्रपतियों में से कम से कम सात हमलों के दौरान हत्या के मकसद से अटैक किए गए. रिपोर्ट कहती है कि हमले में बच गए राष्ट्रपतियों में गेराल्ड आर. फोर्ड (1975 में दो बार), रोनाल्ड डब्ल्यू. रीगन (1981 में एक लगभग जानलेवा गोलीबारी), बिल क्लिंटन (जब 1994 में व्हाइट हाउस पर गोलीबारी की गई थी), और जॉर्ज डब्ल्यू. बुश (जब 2005 में एक कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने उन पर ग्रेनेड फेंका था, जो नहीं फटा था) शामिल हैं.  रिसर्च सर्विस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, ट्रम्प और राष्ट्रपति बाइडेन पर भी हमले हुए हैं.

Advertisement

चार राष्ट्रपतियों की हुई मौत

रिपोर्ट के अनुसार, दो अन्य राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार - रॉबर्ट एफ. कैनेडी, जिनकी 1968 में हत्या कर दी गई थी, और जॉर्ज सी. वालेस, जो 1972 में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन पर सीधा अटैक किया गया था. जिन चार राष्ट्रपतियों की हत्या की गई है उनमें अब्राहम लिंकन, जेम्स ए. गारफील्ड, विलियम मैककिनले और जॉन एफ. कैनेडी शामिल हैं. राष्ट्रपतियों या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर 18 हमलों या हत्या के प्रयासों में से, दो को छोड़कर सभी में हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

तो आइए जानते हैं कब-कब अमेरिकी राष्ट्रपतियों और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर इस तरह के हमले हुए हैं.

एंड्रयू जैक्सन- पहला हमला 1835 में हुआ था, जब कैपिटल बिल्डिंग के बाहर हमलावर ने पिस्टल से गोली चलाकर राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन की हत्या की कोशिश की थी. हमलावर रिचर्ड लॉरेंस को पागल घोषित कर दिया गया था. यह हमला तब हुआ जब वह एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. हालांकि दोनों ही मिसफायर हो गईं.

अब्राहम लिंकन-  14 अप्रैल, 1865 को अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को गोली मारी गई. आरोपी जॉन विल्क्स बूथ ने उस समय लिंकन को निशाना बनाने की कोशिश की थी जब वह वाशिंगटन के फोर्ड थिएटर में कॉमेडी "अवर अमेरिकन कजिन" के एक स्पेशल परफॉर्मेंस में शामिल होने गए थे. गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी और अगली सुबह उनकी मौत हो गई. अश्वेत अधिकारों के लिए उनके समर्थन को उनकी हत्या का कारण बताया गया. हत्यारा जॉन विल्क्स उस समय घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा, लेकिन उसे वर्जीनिया से गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

जेम्स गारफील्ड- जेम्स गारफील्ड दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिनकी हत्या की गई. 2 जुलाई, 1881 को वाशिंगटन में उन्हें गोली मार दी गई थी, जब वे न्यू इंग्लैंड जाने वाली ट्रेन पकड़ने की कोशिश में ट्रेन स्टेशन से गुजर रहे थे. चार्ल्स गुइटो ने उन्हें सीने में गोली मार दी थी. हमले के करीब 2 महीने बाद 19 सितंबर 1881 को उनकी मौत हो गई. 

'दोस्त पर हुए अटैक से बेहद चिंतित हूं...', PM मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की निंदा

विलियम मैककिनले- अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिनले को 6 सितंबर, 1901 को न्यूयॉर्क में भाषण देते समय गोली मार दी गई थी. रैली में मौजूद भीड़ से हाथ मिलाते समय उनके सीने में दो बार गोली मारी गई थी. उम्मीद थी कि मैककिनले इस हत्या के प्रयास में बच जाएंगे, लेकिन आखिरकार आठ दिन बाद उनकी मौत हो गई. मैककिनले की हत्या का दोषी राजकतावादी लियोन कोज़ोलगोज़ को ठहराया गया और उसे मौत की सज़ा दी गई.

फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट-  एक चुनावी अभियान के दौरान 1912 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट पर भी हमला हुआ. 14 अक्टूबर 1912 को मिल्वौकी में भाषण देते समय उन्हें गोली मार दी गई लेकिन फिर भी उन्होंने चुनावी भाषण जारी रखा. हालांकि बाद में वह चुनाव हार गए. 1933 में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी रूजवेल्ट की हत्या का प्रयास किया गया था.

Advertisement

जॉन एफ. केनेडी- यह अमेरिकी इतिहास की सबसे चौंकाने वाली हत्याओं में से एक है. 2 नवंबर 1963 को टेक्सास के डलास में जब जॉन एफ कैनेडी फर्स्ट लेडी जैकलीन कैनेडी के साथ डलास की यात्रा पर थे तो इसी दौरान राइफल से लैस एक छिपे हुए हत्यारे ने उन्हें गोली मार दी थी. डलास में जैसे ही उनका काफिला निकला तो उन्हें गोली मार दी गई. कैनेडी को पार्कलैंड मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

रॉबर्ट एफ केनेडी- राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भाई रॉबर्ट डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में स्थित एंबेसडर होटल में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी सिरहान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

गेराल्ड फोर्ड- गेराल्ड फोर्ड, जो अमेरिका के 38वें अमेरिकी राष्ट्रपति थे, उन पर 1975 में कुछ ही हफ़्तों के भीतर दो बार जानलेवा हमला किया गया, हालांकि दोनों ही बार उन्हें कोई चोट नहीं आई. फोर्ड कैलिफोर्निया में एक मीटिंग के लिए जा रहे थे, जब चार्ल्स मैनसन के एक शिष्य ने भीड़ को चीरते हुए उन पर पिस्तौल तान दी. हालांकि, उसने बंदूक नहीं चलाई. 17 दिन बाद एक और महिला सारा जेन मूर ने सैन फ्रांसिस्को में एक होटल के बाहर फोर्ड पर हमला करने की कोशिश की. मूर ने एक गोली चलाई और निशाना चूक गया. दूसरी गोली चलाने की कोशिश के दौरान एक राहगीर ने उसका हाथ पकड़ लिया.

रोनाल्ड रीगन- रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन, डी.सी. में भाषण देने के बाद अपने काफिले की ओर जा रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद जॉन हिंकले जूनियर ने उन्हें गोली मार दी. हत्या के प्रयास के दौरान तीन अन्य लोगों को भी गोली मारी गई, जिनमें रीगन के प्रेस सचिव जेम्स ब्रैडी भी शामिल थे, जो हमले के बाद लकवाग्रस्त हो गए थे. रीगन भी इस हमले में घायल हुए लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement