दुनिया के 5 सबसे खराब शहरों में शामिल पाकिस्तान का ये शहर, जानें- सबसे अच्छा कौन

द इकोनॉमिस्ट की सहयोगी संस्था द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने दुनिया के सबसे रहने योग्य शहरों की लिस्ट जारी की है जिसमें शीर्ष पर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना है. इस लिस्ट में सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों शहरों में पाकिस्तान का शहर कराची शामिल है.

Advertisement
पाकिस्तान पिछले कई सालों से आर्थिक और राजनीतिक बदहाली से गुजर रहा है (Photo- Getty/File) पाकिस्तान पिछले कई सालों से आर्थिक और राजनीतिक बदहाली से गुजर रहा है (Photo- Getty/File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

पाकिस्तान के शहर कराची को दुनिया के सबसे कम रहने योग्य 5 शहरों में से एक का दर्जा दिया गया है. हाल ही में हुए एक वैश्विक सर्वे में कराची को बेहद खराब रैंकिंग मिली है और यहां रहने की स्थिति बेहद खराब बताई गई है. पाकिस्तान का बंदरगाह शहर कराची कभी अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक शिक्षा के लिए मशहूर था लेकिन अब पाकिस्तान की तरह ही इसकी हालत भी बदतर हो गई है.

Advertisement

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, द इकोनॉमिस्ट की सहयोगी संस्था 'द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट' ने स्वास्थ्य देखभाल, संस्कृति और पर्यावरण, स्थिरता, इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण कारकों पर दुनिया भर के 173 शहरों की रैंकिंग की है.

शहरों के स्कोर एक से 100 के पैमाने पर दिए गए हैं जिनमें से 1 स्कोर किसी शहर में रहने की सबसे बदतर स्थिति को दिखता है और 100 एक आदर्श स्थिति को बताता है.

इस लिस्ट में कराची 169वें स्थान पर है. कराची को कुल 42.7 स्कोर मिला है. स्थिरता संकेतक में कराची ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 100 में से महज 20 अंक हासिल किया. कराची को स्वास्थ्य के लिए 54.2, संस्कृति और पर्यावरण के लिए 35.9, शिक्षा के लिए 75 और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 51.8 अंक मिले. 

सर्वे में कराची को दुनिया के सबसे कम रहने योग्य 5 शहरों में रखा गया है. सीरिया की राजधानी दमिश्क को दुनिया में सबसे कम रहने योग्य शहर माना गया है. नीचे से दूसरे स्थान पर लीबिया की राजधानी त्रिपोली, तीसरे पर अल्जीरिया का शहर अल्जीयर्स, चौथे पर नाइजीरिया का लागोस और पांचवें स्थान पर कराची है.

Advertisement

किस शहर ने लिस्ट में किया टॉप?

ऑस्ट्रिया की राजधानी पिछले कई सालों की तरह इस बार भी दुनिया का सबसे ज्यादा रहने योग्य शहर है. 98.4 अंकों के साथ यह लिस्ट में शीर्ष पर बरकरार है.

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन ने भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है, जबकि स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख पहले छठे स्थान पर था जो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

2024 के शीर्ष 10 'सबसे अधिक रहने योग्य शहर'

1. वियना, ऑस्ट्रिया

2. कोपेनहेगन, डेनमार्क

3. ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड

4. मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

5. कैलगरी, कनाडा

5. जिनेवा, स्विट्जरलैंड

7. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

7. वैंकूवर, कनाडा

9. ओसाका, जापान

9. ऑकलैंड, न्यूजीलैंड

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement