अमेरिका: कैंसास की फैक्ट्री में गोलीबारी, चार की मौत और 30 घायल

हमला करने वाला शख्स एक्सेल इंडस्ट्रीज का कर्मचारी था और पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसे मार गिराया गया.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • लॉस एंजेलिस,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

अमेरिका के कैंसास टाउन में एक फैक्ट्री में हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हार्वे काउंटी के शेरिफ टी वाल्टन ने बताया कि घटना में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. आशंका जताई जा रही है कि अब तक सात लोगों की मौत हुई है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हमला करने वाला शख्स एक्सेल इंडस्ट्रीज का कर्मचारी था और पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसे मार गिराया गया. हालांकि उसने हमला क्यों किया इसकी वजह नहीं पता चल सकी है.

पहले एक महिला को मारी गोली
स्थानीय मीडिया के मुताबिक आरोपी की पहचान कैड्रिक फोर्ड के रूप में हुई है. वह फैक्ट्री में पेंटर का काम करता था और उसने हाल ही में फेसबुक पर राइफल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले पार्किंग एरिया में एक महिला को गोली मारी उसके बाद असेंबली एरिया में पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement