पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले धर्म और राजनीति का संगम देखने को मिल रहा है. 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की नींव रखी थी, जो इलाके में चर्चा का विषय बना था. इसके बाद 7 दिसंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भगवद गीता का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया.