उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित यह मंदिर महाभारत के प्रमुख पात्र भीष्म पितामह का है. इस मंदिर की अनोखी बात यह है कि यह शायद देश का इकलौता ऐसा स्थल है, जहां भीष्म पितामह की पूजा होती है. पहले देवव्रत के नाम से जाने जाने वाले भीष्म राजा शांतनु और गंगा के पुत्र थे.