कानपुर में लव ट्रायंगल ने एक खौफनाक शक्ल ले ली, जहां सूरज कुमार नाम के लड़के ने अपनी प्रेमिका आकांक्षा की हत्या कर दी. हत्या का राज़ तब खुला जब आकांक्षा की मां विजयश्री को बेटी के फोन से एक अजीब मैसेज मिला जिसमें लिखा था, 'भैया मैं आपसे बाद में बात कर रही.ट पुलिस जांच में सामने आया कि सूरज ने दूसरी प्रेमिका के कहने पर आकांक्षा की गला घोंटकर हत्या की, फिर लाश के साथ सेल्फी लेकर सबूत के तौर पर उसे भेजा.