घर में घुसकर लड़की को मारी लातें... छेड़छाड़ का वीडियो बनाया तो पीड़िता पर टूट पड़े मनचले के घरवाले

लखनऊ के राजाजीपुरम में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. पड़ोसी युवक अश्लील हरकतें करते थे, जिनका वीडियो बनाने पर आरोपियों ने उसके घर पर हमला कर दिया. युवती और उसके पिता को पीटा गया. पुलिस ने बाबूलाल, मोतीलाल, नीतू, राहुल, शिवानी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
छेड़छाड़ का वीडियो बनाने पर पीड़िता से मारपीट (Photo: Representational Image) छेड़छाड़ का वीडियो बनाने पर पीड़िता से मारपीट (Photo: Representational Image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी लंबे समय से उसे देखकर अश्लील कमेंट करते थे. आरोपी युवकों का हौसला इतना बढ़ गया कि एक दिन आरोपी नग्न हालत में खड़ा होकर अभद्र हरकतें करने लगा. यह देख युवती ने साहस दिखाते हुए उसका वीडियो बना लिया.

Advertisement

वीडियो बनाए जाने से नाराज आरोपी बौखला गए और तीन अक्टूबर को युवती के घर पर हमला बोल दिया. पीड़िता का आरोप है कि बाबूलाल, मोतीलाल, नीतू रावत, राहुल रावत, शिवानी रावत और राहुल की तीन बुआ जबरन घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने युवती को जमीन पर पटक दिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर लातों से मारा, जिससे वह दर्द से तड़प उठी.

शोर सुनकर जब युवती के पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया. इस हमले के बाद पूरा परिवार दहशत में है. पीड़िता का कहना है कि लंबे समय से छेड़छाड़ सहते हुए वह चुप रही, लेकिन जब मामला हद से गुजर गया और उसने वीडियो बनाया, तो पड़ोसियों ने बदला लेने की नीयत से हमला कर दिया.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही तालकटोरा थाने की पुलिस हरकत में आ गई. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि युवती की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement