योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट... 1.86 करोड़ महिलाओं को फ्री में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

यूपी सरकार ने दिवाली से पहले महिलाओं के लिए खास तोहफा दिया है. उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 1.86 करोड़ माताओं और बहनों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. इस स्कीम के लिए इस वित्तीय वर्ष में 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.. पहले चरण में सिलेंडर वितरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2026 तक होगा.

Advertisement
योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा. (File Photo: ITG) योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा. (File Photo: ITG)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए खास तोहफा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर देने की घोषणा करने वाले हैं.

सरकार के मुताबिक, योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 1.86 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस कदम का उद्देश्य त्योहार के समय घरेलू उपयोग की जरूरी चीजों पर बढ़ती महंगाई से राहत प्रदान करना है. इसके लिए सरकार ने वर्ष 2025-26 में 1500 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया है.

Advertisement

एलपीजी सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहला चरण अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें 1.23 करोड़ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को यह सुविधा मिलेगी. इस चरण में लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी सीधे ट्रांसफर की जाएगी. दूसरा चरण जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक होगा, जिसमें बाकी लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: नए साल पर किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, 1350 रुपये में मिलेगा फर्टिलाइजर बैग

योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने हर जिले में सख्त मॉनिटरिंग और शिकायत निवारण तंत्र को सक्रिय करने का निर्णय लिया है. इससे यह देखा जाएगा कि कोई भी पात्र महिला लाभ से वंचित न रह जाए और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से चले.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हमेशा जनता की भलाई और राहत के लिए काम कर रही है. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर प्रदान करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को कोई अलग प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता नहीं है. आधार कार्ड आधारित सूची के अनुसार पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सब्सिडी सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement