राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- आपका पैसा PM मोदी के मित्रों की जेब में जा रहा है

बागपत के बड़ौत में राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा को कन्यकुमारी से शुरू करने के बाद 3,000 किलोमीटर हो गए हैं. 3 हजार किलोमीटर कम होता है. 110 दिन हो गए, मगर अजीब सी बात है, थकान नहीं है. लोग पूछ रहे हैं कि टी-शर्ट में कैसे चल रहे हो, न थकान है, न ठंड लग रही है, अब मैं क्‍या बोलूं?

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Photo) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File Photo)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में बुधवार को दूसरा दिन रहा. इस दौरान बागपत पहुंची यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. यहां बड़ौत में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा को कन्यकुमारी से शुरू करने के बाद 3,000 किलोमीटर हो गए हैं. 3 हजार किलोमीटर कम होता है. 110 दिन हो गए, मगर अजीब सी बात है, थकान नहीं है. लोग पूछ रहे हैं कि टी-शर्ट में कैसे चल रहे हो, न थकान है, न ठंड लग रही है, अब मैं क्‍या बोलूं? 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी की पॉलिसी हिन्‍दुस्‍तान के युवाओं को, किसानों को, मजदूरों को डराने की है. नोटबंदी, गलत जीएसटी, कोविड के समय जो इन्‍होंने किया, ये सारी पॉलिसियां किसान को, मजदूर को डराने के लिए हैं. क्‍योंकि ये जानते हैं कि जब ये डर फैलाते हैं, उस डर को नफरत में बदलना बहुत आसान होता है. इनका काम है जनता को डराओ, किसान को डराओ, मजदूर को डराओ, युवा को डराओ और उसके डर को नफरत में बदल दो. 

राहुल ने कहा कि ये लाखों-करोड़ों रुपए का अरबपतियों का कर्जा माफ कर देंगे. लाखों-करोड़ रुपए एक मिनट में माफ कर देंगे और किसान भूखा मर जाए, उसका कर्जा ये माफ नहीं कर सकते. यूपी और हिन्‍दुस्‍तान के किसान हमारे पास आए थे. कांग्रेस की सरकार थी और आपने कहा हमारा कर्जा माफ करो, 10 दिन में हमने 72,000 करोड़ रुपए माफ कर दिया था. मजदूरों के लिए, गरीबों के लिए मनरेगा, भोजन का अधिकार, किसानों के लिए कर्जा माफ किया. हम डर को मिटाने की राजनीति करते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि अगर ये देश डर जाएगा, इस देश का फायदा नहीं होगा. अगर नफ़रत फैल जाएगी, इस देश का फायदा नहीं होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी, वे (पीएम) कहते थे गैस सिलेंडर 400 रुपए का हो गया है. आज कितने का है? मगर आज प्रधानमंत्री आकर नहीं कहते कि भईया 1100 रुपए का हो गया. ये जो 1100 रुपए और 400 रुपए का फर्क है, ये किसकी जेब में जा रहा है? ये किसी न किसी की जेब में तो जा रहा है न? ये नरेन्द्र मोदी जी के जो 3-4 खास मित्र हैं, ये जो आपके गैस सिलेंडर का पैसा आपकी जेब में से निकाला जा रहा है, उनकी जेब में डाला जा रहा है. यूपीए के समय पेट्रोल का क्या दाम हुआ करता था. 60 रुपए. आज क्या है? 100 रुपए. तो ये भी याद रखिए कि ये 60 रुपए जो है, जो आपकी जेब में से निकाला जा रहा है, ये भी उनके मित्रों की जेब में जा रहा है. 

यात्रा में काम्या पंजाबी और शूटर दादी भी शामिल हुईं

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अभिनेत्री काम्या पंजाबी और शूटर दादी प्रकाशी तोमर भी शामिल हुईं. कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें राहुल गांधी और काम्या पंजाबी साथ में यात्रा में चल रहे हैं. इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने लिखा, "नफ़रत और अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में जुड़ते कदम हमारी शक्ति को कई गुना बढ़ा रहे हैं. इस साथ और विश्वास के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement