मुजफ्फरनगर: सांप पकड़ने वाले शख्स को 20 फीट लंबे अजगर ने जकड़ा, ग्रामीणों ने बचाई जान, Video

मुजफ्फरनगर के सथेड़ी गांव में 20 फीट का अजगर पकड़ने गए सांप पकड़ने वाले प्रवीण पांचाल का हाथ अजगर ने जकड़ लिया. हाथ लाल और सूजने लगा तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया. बाद में अजगर को नहर के पास छोड़ दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
अजगर ने शख्स को जकड़ा (Photo: Screengrab) अजगर ने शख्स को जकड़ा (Photo: Screengrab)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब एक सांप पकड़ने वाले शख्स का हाथ विशाल अजगर ने अपनी जकड़ में ले लिया. यह मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेड़ी गांव का है.

गांव के मोनू की टायर पंचर की दुकान में करीब 20 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर सांप पकड़ने वाला प्रवीण पांचाल मौके पर पहुंचा और अजगर को पकड़ लिया. भीड़ जमा हो जाने पर प्रवीण अजगर के बारे में लोगों को जानकारी दे रहा था.

Advertisement

20 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप

इसी दौरान अजगर ने धीरे-धीरे प्रवीण के हाथ को जकड़ना शुरू कर दिया. कुछ ही पलों में प्रवीण का हाथ लाल होकर सूज गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर की पकड़ ढीली कराई और प्रवीण का हाथ छुड़ाया. इसके बाद प्रवीण ने अजगर को सुरक्षित रूप से नहर के पास छोड़ दिया.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। तीन दिन पहले भी इसी इलाके में एक युवक जहरीले सांप से खेलने के दौरान अपनी जान गंवा चुका था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement