मिर्जापुर: शैतानी शक्तियों से मुक्ति और धन का लालच, धर्मांतरण कराने वाले 5 गिरफ्तार  

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने आर्थिक लालच देकर गरीब आदिवासियों का धर्मांतरण कराने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. गिरोह में तमिलनाडु के देव सहायम डैनियल राज और मिर्जापुर, सोनभद्र के अन्य सदस्य शामिल हैं. आरोपियों ने प्रार्थना सभाओं और आर्थिक मदद के बहाने ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया.

Advertisement
धर्मांतरण कराने के आरोप में पांच गिरफ्तार (Photo: ITG) धर्मांतरण कराने के आरोप में पांच गिरफ्तार (Photo: ITG)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर ,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने आर्थिक लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह गिरोह अहरौरा और आसपास के क्षेत्रों में गरीब आदिवासियों को निशाना बनाकर सक्रिय था. गिरोह शैतानी शक्तियों से मुक्ति और आर्थिक लाभ का प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराता था.

पुलिस के अनुसार, इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी तिरूनिवेली (तमिलनाडु) के माध्यम से देव सहायम डैनियल राज को अहरौरा और नौगढ़ (चंदौली) का फील्ड इंचार्ज बनाया गया था. डैनियल राज लगातार अपने साथियों के साथ चंगाई प्रार्थना सभाओं का आयोजन करता था और गांव-गांव प्रचारकों के जरिए लोगों को जोड़ता था.

Advertisement

धर्मांतरण कराने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार 

गिरफ्तार किए गए डैनियल राज ने पूछताछ में बताया कि उनके अधीन आठ एंग्लवेलिस्ट नियुक्त हैं. इन्हें प्रार्थना सभा कराने और प्रचार के लिए इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी द्वारा वेतन और धन मुहैया कराया जाता था. महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई और अन्य मदद के बहाने आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जाता था.

पैसों का लालच देकर करते थे धर्मांतरण

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हैं. तमिलनाडु के देव सहायम डैनियल, सोनभद्र के राज मिथिलेश कुमार कोल और मिर्जापुर के ओमप्रकाश, पारस सोनकर और थामस राम सेवक. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और गरीब और असहाय लोगों को किसी भी तरह के प्रलोभन और धर्मांतरण से बचाने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement