'नेताजी ऊपर देखिए... जब रोजगार पर युवाओं ने अखिलेश से पूछा सवाल, SP चीफ बोले- जब तक दिल्ली वाले...

प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां युवाओं ने अखिलेश से कहा,'नेताजी इधर ऊपर देखिए, हम लोगों के लिए कुछ कीजिए, पेपर लीक हो जाता है और नौकरी भी नहीं मिलती है.'

Advertisement
Akhilesh Yadav (File Photo) Akhilesh Yadav (File Photo)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव से युवाओं ने रोजगार को लेकर कुछ करने के लिए कहा. इस पर समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी तभी मिलेगी जब दिल्ली वाले व्यक्ति को बेरोजगार कर दोगे. अखिलेश यादव और युवाओं का बातचीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में अखिलेश कुछ लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं. इस दौरान ही ऊपर की तरफ खड़े कुछ युवा अखिलेश को आवाज देने लगते हैं. वह कहते हैं,'नेताजी इधर ऊपर देखिए, हम लोगों के लिए कुछ कीजिए, पेपर लीक हो जाता है और नौकरी भी नहीं मिलती है.' इस पर अखिलेश यादव ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए युवाओं से कहा,'नौकरी तभी मिलेगी, जब दिल्ली वाले व्यक्ति को बेरोजगार कर दोगे.'

Advertisement

युवाओं ने अखिलेश को सुनाया था दर्द

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने प्रयागराज दौरे के दौरान झूंसी इलाके में सपा नेता के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. यहां से एयरपोर्ट लौटने समय वह झूंसी के क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान पर भी गए, जहां उन्होंने क्रियायोग संस्थान के योग गुरु योगी सत्यम से मुलाकात की. इस आश्रम से बाहर निकलते समय ही युवाओं ने अखिलेश से नौकरी को लेकर अपना दर्द सुनाया.

नौजवानों के भविष्य से खिलावाड़: अखिलेश

बता दें कि यूपी में पेपर लीक होने के मामले को अखिलेश यादव लगा उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ही जानबूझकर पेपर लीक कराती है. उन्होंने कहा था,'सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. पहले तो नौकरियां निकल नहीं रहीं और जो निवेश के बहाने रोजगार की बात थी वो रोजगार भी नहीं मिल रहे. पेपर छापने वाला कौन है, लाने वाला कौन है, किसकी सिक्योरिटी के अंदर पेपर लाए जाते हैं, एक प्रोसीजर के तहत है, क्या उसमें सरकार के लोग शामिल नहीं हैं. सरकार पेपर छपवाती है, सरकार ही पेपर लाती है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement