'मार-मार के बेहोश कर दूंगा...,' कानपुर में पुलिसवालों की बर्बरता, छात्र को बुरी तरह पीटा- Video

कानपुर के एक पुलिसवाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसवाला छात्र से गाली-गलौज कर रहा है और पीट-पीट कर बेहोश करने की धमकी दे रहा है. साथ ही पुलिस वाला यह भी कह रहा है कि मुझे किसी का डर नहीं है.

Advertisement
पुलिसवाले ने स्टूडेंट को बुरी तरह पीटा. (Photo: Screengrab) पुलिसवाले ने स्टूडेंट को बुरी तरह पीटा. (Photo: Screengrab)

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में छात्र से पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी छात्र को गालियां दे रहा है और बुरी तरह पीट रहा है. साथ ही पुलिस वाला छात्र को मार-मारकर बेहोश करने की भी धमकी दे रहा है. पूरा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के किदवई नगर चौकी का बताया जा रहा है.

Advertisement

चौकी प्रभारी है धमकी देने वाली पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार किदवई नगर चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने ओवर स्पीड जा रहे बाइक सवार छात्रों को रोका और बाइक को कब्जे में ले लिया. इस पर छात्रों ने चौकी प्रभारी से गाड़ी को कब्जे में लेने को लेकर सवाल कर लिया. जिस पर चौकी प्रभारी और एक सिपाही ने एक छात्र को पीट दिया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में दारोगा की दबंगई, दुर्गा पंडाल तोड़ने के बाद अध्यक्ष को जड़ा थप्पड़- Video

वीडियो में देखा जा रहा है कि चौकी प्रभारी ने छात्र को लात-घूंसों से भी पीटा और धमकी दी कि मार-मारकर बेहोश कर देंगे. छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन इसके बावजूद अपमानित किया गया व पीटा गया. चौकी प्रभारी ने कहा, “मैं किसी से नहीं डरता.”

Advertisement

डीसीपी ने दिए जांच के आदेश

डीसीपी साउथ ने बताया ने कि यह मामला 5 अक्टूबर का है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिस वाले को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बुरे मामले की जांच एसीपी बाबू पुरवा को सौंप दी गई है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement