Jhansi: प्रेमिका के घर में रंगेहाथ पकड़ा गया लड़का, परिजनों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा, पुलिस ने बचाया

लड़का-लड़की पढ़ाई करते हैं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. बीती रात लड़का लड़की के घर पहुंच गया. तभी लड़की के घरवालों ने देख लिया. फिर लड़के को बंधक बनाकर पीटा गया.

Advertisement
झांसी: पुलिस ने लड़के को छुड़ाया झांसी: पुलिस ने लड़के को छुड़ाया

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसको बंधक बनाकर पीटा गया, जिससे वहां हंगामा हो गया. जब इसकी जानकारी प्रेमी के पिता को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस की मदद से प्रेमी को मुक्त कराया गया. इसके बाद प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने आ गई और उससे पूछताछ की गई. 

Advertisement

दरअसल, चिरगांव थाना क्षेत्र में रहने वाला लड़का और टहरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की झांसी में पढ़ाई करते हैं. लड़का शहर के नवाबाद थानान्तर्गत तालपुरा में रहकर पढ़ता है और लड़की खुशीपुरा में. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. 

बीते दिन लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने खुशीपुरा उसके घर पहुंच गया. जहां किसी प्रकार वह प्रेमिका के घर में घुस गया. इसी दौरान इसकी भनक लड़की के परिजनों को हुई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लड़के को बंधक बनाकर पीटा गया.  

यह ड्रामा काफी देर रात तक चलता रहा. किसी प्रकार जब इसकी जानकारी लड़के के पिता को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से किसी प्रकार लड़के को मुक्त कराया गया. इसके बाद आरोपी लड़के को पुलिस अपने साथ थाने ले आई जहां उससे पूछताछ की गई. 

Advertisement

मामले में लड़के के पिता ने बताया कि वे लोग हमारे के बेटे को बंधक बनाए हुए थे. जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचा. फोन पर इस बात की जानकारी मिली थी. बेटे के साथ मारपीट की गई. छुड़ाने के लिए पुलिस को सूचना दी. तब जाकर जान बची. लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement