बाहुबली का करीबी, बड़े चेहरों का विश्वस्त... UP कोडीन कफ सिरप मामले में एक और सिपाही की भूमिका संदिग्ध

जौनपुर में कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में एक और सिपाही की भूमिका संदिग्ध लग रही है. क्योंकि यह सिपाही तस्करी में शामिल बड़े चेहरों का विश्वस्त है और बाहुबली का करीबी भी है.

Advertisement
 कोडीन कफ सिरप मामले में एक और खुलासा. (Photo: Representational ) कोडीन कफ सिरप मामले में एक और खुलासा. (Photo: Representational )

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए अमित सिंह टाटा और बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के मोबाइल डिटेल, सोशल मीडिया फुटप्रिंट को देखने के बाद अब एक और वर्दीवाला जांच एजेंसी के रडार पर है. यह वर्दीवाला विभाग में रहकर इस पूरे नेटवर्क के बड़े चेहरों का बेहद विश्वस्त है.

दरअसल फर्जी फर्म से कोडीन मिक्स कफ सिरप तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह से की गई पूछताछ के बाद अब जेल विभाग का एक सिपाही भी रडार पर आ गया है. जांच कर रही एसटीएफ को भी आलोक सिंह के बैंक खातों को खंगालने के बाद इस जेल सिपाही की महिला रिश्तेदार के खाते में ट्रांजैक्शन मिले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कफ सिरप तस्करी: किंगपिन शुभम जायसवाल के घर ED का नोटिस, फरार विकास नर्वे की तलाश, दुबई भागने का शक

इस संबंध में जेल विभाग के सूत्रों से जानकारी की गई तो पता चला विभाग में हर किसी को इस जेल सिपाही के बारे में जानकारी है. चर्चा है यह भी है कि सिपाही आलोक सिंह का ही नहीं बल्कि अमित सिंह टाटा का भी करीबी है. अंबेडकर नगर का रहने वाला यह सिपाही पहले इसी जिले के बाहुबली का करीबी हुआ करता था और वहीं से इसने जौनपुर कनेक्शन पकड़कर आलोक सिंह और उसके सरपरस्त का करीबी हो गया है.

बयान के लिए सिपाही को जल्द बुला सकती है पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तमाम तस्वीरों और रील में यह अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह के साथ ही नजर आता है. आलोक सिंह के रियल स्टेट कारोबार को यही सिपाही और बाराबंकी के रहने वाला एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर ही देखता है. 

Advertisement

जांच कर रही एसटीएफ अब बैंक खातों से मिले कनेक्शन को देख पड़ताल कर रही कि कहीं आलोक सिंह की तरह जेल का यह सिपाही भी फर्जी फर्म बनाकर कोडीन सिरप तस्करी में शामिल तो नहीं?  फिलहाल जांच शुरू की जा रही है. सुबूत मिलते ही इसको भी बयान के लिए बुलाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement