यूपी में हुए नुकसान की भरपाई 'हिंदुत्व कार्ड' से करेंगे CM योगी? 'हल्ला बोल' में BJP प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, '2012 में उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री चुना, वो विरासत में दी गई गद्दी थी. 2017 में जब रिपोर्ट कार्ड आया तो वह फेल हो गए और दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बने. योगी आदित्यनाथ 2017 में सीएम बने और 2022 में जब उनका रिपोर्ट कार्ड आया तो उन्हें A++ मिला और दोबारा उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया. ये 35 साल बाद हुआ.'

Advertisement
हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता ने दिया ये जवाब हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से पूछा गया कि जिस उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने लगभग स्वीप किया, उसी यूपी ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को झटका दे दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या योगी आदित्यनाथ की ओर से हिंदुत्व का मुद्दा इसीलिए उठाया जा रहा है ताकि जातिगत जनगणना और आरक्षण जैसे मुद्दों से जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई की जा सके.

Advertisement

इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'चाहें पीएम मोदी हों या योगी आदित्यनाथ, हम भारत और हिंदुत्व की पिच पर बैटिंग करते हैं और हिंदुत्व की पिच पर बैटिंग करना गलत नहीं है. हमास और जिन्ना की पिच पर बैटिंग करना गलत है.'

'2017 में फेल हो गए अखिलेश यादव'

उन्होंने कहा, 'जहां तक रही यूपी की बात तो 2012 में उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री चुना, वो विरासत में दी गई गद्दी थी. 2017 में जब रिपोर्ट कार्ड आया तो वह फेल हो गए और दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बने. योगी आदित्यनाथ 2017 में सीएम बने और 2022 में जब उनका रिपोर्ट कार्ड आया तो उन्हें A++ मिला और दोबारा उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया. ये 35 साल बाद हुआ.'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'केंद्र की राजनीति में भी, करीब-करीब 4 दशक बाद ऐसा हुआ कि कोई ऐसा प्रधानमंत्री है जो तीसरी बार चुनाव जीतकर आया हो और 62 साल बाद उसका मत प्रतिशत भी बढ़ गया है. ये भी इतिहास बना. योगी जी ने जो कहा है वह भारत का भाव है.'

Advertisement

सीएम योगी का बयान

बता दें कि आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे. सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश वाली गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान मुगल बादशाह औरंगजेब को दुष्ट बताते हुए कहा कि उसका संबंध भी इसी आगरा से था. उन्होंने कहा, 'इसी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब की सत्ता को चुनौती दी थी और उससे कहा था कि तुम चूहे की तरह ऐसे तड़पते रह जाओगे, लेकिन हिन्दुस्तान पर तुझे कब्जा तो नहीं करने देंगे. राजस्थान में उस समय इस मोर्चा को संभाल रहे थे जोधपुर के नरेश जसवंत सिंह. महाराजा जसवंत सिंह के महत्वपूर्ण सेनापति थे वो वीर दुर्गादास राठौड़ थे. कई बार प्रयास किया औरंगजेब ने जोधपुर पर कब्जा करने का, लेकिन सफल नहीं हो पाया क्योंकि जहां दुर्गादास जैसे वीर हों, वहां ऐसा कर पाना संभव नहीं है."

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement