उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी के 6 साल के शासन में उत्तर प्रदेश को ''माफिया और गुंडा राज'' के रूप में देखने की लोगों की धारणा बदली है. राज्य डबल इंजन सरकार के तहत सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की पिछले 6 वर्षों की उपलब्धियां साफ तौर पर दिखाई देती हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश 'महोत्सव' के लिए जाना जाता है, न कि माफिया के लिए. सीएम बोले कि पहले अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फेंटा जाता था. लेकिन अब जिला मजिस्ट्रेट अपना काम बेहतर तरीके से कर रहे हैं. समाज के सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जाति, मत, मजहब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद के नाम पर जो नाम पर जो राजनीति होती थी, इससे हटकर यूपी की पहचान हो, इसके लिए हमने 10 सेक्टर चुने, उस पर हमारी टीम ने काम किया. इन 6 साल में से तीन साल तो हमने तीन साल कोरोना से लड़ते हुए निकाल दिए. लेकिन इसी बीच हमने राह भी निकाली.
सीएम योगी ने कहा कि जिस यूपी के बारे में कहा जाता था कि इसका विकास नहीं हो सकता. आज वह पीएम मोदी की सभी फ्लैगशिप स्कीम में देशभर में नंबर एक की दौड़ में है. उन्होंने कहा कि ये वही यूपी है जहां 6 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है. दंगामुक्त हुआ है.
ये भी देखें
aajtak.in