सीमा की तरह सरहद पार से आकर प्रेमी को ले गई 'जूली', किस हाल में है युवक? पुलिस ने बताया

पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह एक और लव स्टोरी सामने आई है. बांग्लादेश की जूली यूपी के मुरादाबाद पहुंची थी. वहां उसने हिंदू बनकर अजय नाम के युवक से शादी की, फिर अजय को साथ ले गई. अजय के परिजनों ने बेटे की जान को खतरा बताकर पुलिस से मदद मांगी थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अजय अपनी मर्जी से बांग्लादेश गया था.

Advertisement
जूली और अजय ने की थी शादी. बांग्लादेश से भेजी गई अजय की फोटो. जूली और अजय ने की थी शादी. बांग्लादेश से भेजी गई अजय की फोटो.

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह बांग्लादेश से जूली नाम की एक महिला यूपी के मुरादाबाद आई थी. उसने अजय नाम के युवक से हिंदू बनकर शादी की. इसके बाद अजय को अपने साथ बांग्लादेश ले गई. वहां से जूली ने अजय के परिजनों को ऐसी तस्वीरें भेजीं, जिन्हें देख अजय के परिजन घबरा गए. तस्वीरों में अजय खून से लथपथ दिख रहा था. परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने जांच की. पुलिस ने इस केस में नया खुलासा किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित गौतम नगर में रहने वाले अजय नाम के युवक की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें कहा था कि जूली नाम की महिला अपनी 11 साल की बेटी हलीमा के साथ बांग्लादेश से आई थी.

जूली ने हिंदू रीति रिवाज से अजय से शादी की, फिर अजय को साथ ले गई. वहां से अजय की खून से लथपथ तस्वीरें भेजी हैं. अजय की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए भारत लाने के लिए मदद मांगी.

पुलिस ने अजय की मां सुनीता के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जांच शुरू की. पुलिस ने अजय की मां से पूछताछ की तो अजय की वॉट्सएप कॉल आई. पुलिस ने उससे बात की. कॉल पर अजय ने बताया कि वह स्वयं अपनी मर्जी से जूली के साथ बांग्लादेश गया है.

Advertisement

अजय की जो खून से लथपथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसका जिक्र अजय की मां सुनीता ने प्रार्थना पत्र में किया था, उसको लेकर पुलिस ने कहा कि वीडियो कॉल पर जब बात हुई तो चोट के बारे में पूछने पर अजय ने स्पष्ट नहीं बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि मैं यहां ठीक हूं.

बांग्लादेश जाने के बारे में क्या बताया

पुलिस द्वारा जारी नोट के अनुसार, अजय ने वीडियो कॉल पर कहा कि मेरे घरवाले मुझे बेदखल कर रहे थे, इसलिए मैं स्वयं अपनी मर्जी से जूली के साथ बांग्लादेश आ गया. जूली के बारे में वॉट्सएप कॉल पर अजय ने बताया कि जूली का असली नाम जूलिया अख्तर है. जूली का अपना मकान है, जिसमें 7-8 कमरे हैं. उन कमरों के किराए से घर का खर्च चलता है. जूली के पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है.

एलआईयू ने युवक की मां से शुरू की पूछताछ

इस मामले को लेकर अब स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) ने मंगलवार को युवक की मां सुनीता को पूछताछ के लिए बुलाया, ताकि इस मामले की गंभीरता से जांच हो पाए. एलआईयू ने कई घंटे तक अजय की मां से पूछताछ की.

पूरे मामले को लेकर क्या बोले एसएसपी?

इस मामले को लेकर एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि थाना सिविल लाइंस में एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था. उसमें कहा था कि उनका बेटा 24 वर्षीय अजय सैनी किसी जूली नाम की लड़की के साथ कहीं चला गया है. इसकी जांच की गई तो पता चला कि अजय की किसी लड़की से फेसबुक पर बात होती थी. उसका नाम जूली है. उसने कहीं मंदिर में शादी भी की थी. अब वह महिला वापस कहीं चली गई है. उसी के साथ लड़का गया था, अभी वापस नहीं आया है.

Advertisement

महिला बांग्लादेश की बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसके संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. उनका पासपोर्ट और जो डिटेल है, वह भी तस्दीक नहीं हो पाए हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें लड़के ने फेसबुक पर अपनी मम्मी से बात भी की है, जिसमें उसने बताया था कि मुझे यहां पर परेशान किया जा रहा है, लेकिन उससे दोबारा बात की गई तो उसने बताया कि वह वहां अपनी मर्जी से गया है. इस संबंध में जांच की जा रही है.

खून से लथपथ तस्वीरों का किया खंडन

खून से लथपथ तस्वीरों के संबंध में लड़के ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है. मां और बेटे के बीच क्या बात हुई है, इस संबंध में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. युवक ने यही कहा है कि कोई दिक्कत नहीं हो रही है, मैं अपनी मर्जी से आया हूं. इस संबंध में जो प्रोसीजर होता है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसकी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement