UP: बलिया में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 लोगों की मौत

बलिया में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि कार पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. वहीं, कार में सवार सभी शराब के नशे में थे.

Advertisement
बलिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (Photo: Representational ) बलिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बलिया,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक तेज़ रफ़्तार कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

शराब के नशे में थे कार सवार

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर दिवाकरपुर गांव के पास हुई. कार में 5 लोग सवार थे और सभी ने शराब पी रखी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में जयपुर जैसा एक्सीडेंट... ट्रक ने एक के बाद एक कई कारों को उड़ाया, देखें वीडियो

थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल कुमार (21) और सत्यम (22) के रूप में हुई है. गंभीर हालत में घायल हुए दो लोगों को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार वाहन में सवार सभी पांच लोग कथित तौर पर शराब के नशे में थे. एसएचओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें: नशे में था डंपर का ड्राइवर, 300 मीटर तक जो मिला उसे रौंदता गया... जयपुर एक्सीडेंट में अब तक 19 की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार की स्पीड काफी तेज थी. साथ ही कार में सवार सभी लोगों ने शराब भी थी. पेड़ में टकराने के बाद कार कुछ दूर गई और पलट गई. जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement