UP: शादीशुदा प्रेमिका के घर में छिपा था प्रेमी, घरवालों ने खुलवाया बेड तो अंदर बैठा मिला- VIDEO

अयोध्या में एक प्रेमी अपने विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. इस दौरान गांव वालों को शक हुआ कि कोई चोर गांव में घुस गया है. जिसके बाद लोग उसे खोज रहे थे. इस दौरान लोगों ने महिला से बेड खुलवाया तो उसके अंदर प्रेमी बैठा मिला.

Advertisement
प्रेमिका के घर बेड के अंदर मिला प्रेमी. (Photo: Screengrab) प्रेमिका के घर बेड के अंदर मिला प्रेमी. (Photo: Screengrab)

मयंक शुक्ला

  • अयोध्या,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे उसके प्रेमी की आखिरकार पूरे गांव की मौजूदगी में शादी करा दी गई. इस अनोखे फैसले में न सिर्फ प्रेमिका के पति बल्कि उसके ससुर ने भी खुशी-खुशी अपनी सहमति दी.

प्रेमी को महिला ने छिपा लिया था बेड के अंदर

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार गांव का निवासी आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. गांव वालों ने उसे चोर समझ लिया. हालांकि वह ग्रामीणों को चकमा देकर प्रेमिका के घर पहुंच गया. जिसके बाद महिला ने प्रेमी आलीम को बेड के अंदर छिपा लिया. लेकिन जब घरवालों और ग्रामीणों को शक हुआ तो बेड खुलवाया गया, जहां से आलीम बाहर निकला. इसके बाद पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया.

यह भी पढ़ें: रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा… फिर शादी करवाकर दुल्हन को साथ में ही कर दिया विदा

घटना की शिकायत महिला के ससुर द्वारा पूराकलंदर थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया. थाने में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई. महिला का पति विदेश में रहता है. जिसके बाद उसने फोन पर अपनी पत्नी और प्रेमी की शादी के लिए रजामंदी दी और दोनों को नई जिंदगी की शुभकामनाएं भी दी. वहीं, ससुर ने भी बहू के प्रेमी से विवाह पर खुशी जाहिर करते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित अपील पुलिस को सौंपी.

Advertisement

पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी शादी

इसके बाद गांव की मौजूदगी में प्रेमी आलीम और महिला का विवाह संपन्न कराया गया. इस अनोखी सहमति-शादी को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है और लोग इसे आपसी समझदारी का एक दुर्लभ उदाहरण मान रहे हैं. यह पूरा मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है, जो इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement