बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज थे पिता-भाई, हत्या कर शव को नहर में फेंका

उत्तर प्रदेश के एटा में तीन दिन पहले गायब हुई युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है. नहर में शव की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • एटा,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में उसके पिता और भाई को ही गिरफ्तार किया है. आरोपियों के बयान के अधार पर पुलिस युवती का शव हजारा नहर में खोज रही है. 

मामला मिरहची थाना क्षेत्र के नगला श्याम गांव का है. यहां एक दलित युवती अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम करती थी. युवती के परिजनों को जब उसके प्रेम संबंधों की जानकारी हुई, तो उन्होंने उसका विरोध किया. वहीं, युवती अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी.

Advertisement

जांच के दौरान परिजनों पर हुआ शक

आरोप है कि इससे नाराज होकर बाप-बेटे ने तीन दिन पहले लड़की की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. इसके बाद थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करा दी. जांच के दौरान पुलिस को युवती के परिजनों पर शक हुआ, तो पुलिस ने बाप-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

शव को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसने ही उसकी हत्या की है और शव को कार में डालकर हजारा नहर में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया और नहर में युवती के शव को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया है.

ऑनर किलिंग के मामले में बाप-बेटे गिरफ्तार- SP

वहीं इस मामले में एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि नगला श्याम गांव के चौकीदार ने सूचना दी थी कि एक युवती की हत्या कर उसके पिता-भाई ने शव को नहर में फेंक दिया है. ऑनर किलिंग के मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के शव की तलाश की जा रही है जिसके बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement