इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने भी हैरानी जताई है. एक महिला ने अलग-अलग अस्पतालों में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. दोनों में ही 22 दिनों का अंतर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की रहने वाली कायले डॉयल नामक महिला ने इन बच्चों को जन्म दिया है. वो कहती हैं, 'अभी तक मुझे ब्रिटेन में एक भी ऐसी महिला नहीं मिली, जो 22 दिन तक लड़ सके.' मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में डॉयल गर्भवती हुई थीं. वो पूरी तरह स्वस्थ्य थीं. लेकिन 22वें महीने में साल 2021 में उन्हें स्वस्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगीं. जिसके चलते उन्हें नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म देना पड़ा.
डॉक्टरों ने तब डॉयल से कहा कि उनके दूसरे बच्चे के बचने की उम्मीद बहुत कम है. वहीं ये जन्म लेने वाला बच्चा प्रीमेच्योर था. तब उनसे कहा गया कि वो कुछ घंटों में ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. लेकिन फिर उनकी हालत में सुधार होने लगा. दूसरे बच्चे का जन्म 22 दिन बाद एक अन्य अस्पताल में सी-सेक्शन से हुआ. डॉक्टर जुड़वां बच्चों के जन्म लेने के बीच के अंतर को देखकर हैरान रह गए.
डॉयल कहती हैं, 'अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद मैं हैरान रह गई, जब डॉक्टरों ने कहा कि मैं घर जा सकती हूं. आज तक, मुझे ब्रिटेन में ऐसी कोई महिला नहीं मिली जो 22 दिन के अंतर को झेल पाए. मुझे एक अलग अस्पताल में किसी दूसरे डॉक्टर के पास भेजा गया. दोनों बच्चों के जन्म के बीच मेरी दैनिक जांच होती थी. हर दिन इस तरह बीतता था, कि मुझे वास्तव में उस पर यकीन नहीं होता था. जब एस्ट्रो (दूसरा बेटा) आया, तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वो इतने समय तक कैसे जीवित रहा.'
अब दूसरा बच्चा 2 साल का हो गया है. उसके दिल में छेद है. उसे आंख से जुड़ी बीमारी भी है. हालांकि दूसरे बच्चे एस्ट्रो के जन्म लेने के दो हफ्ते बाद ही पहले बच्चे आर्लो की मौत हो गई थी. वो कहती हैं कि लोग उनसे पूछते हैं कि उनका दूसरा जुड़वां बच्चा कहां है, तो उन्हें इससे काफी बुरा लगता है.
aajtak.in