'अंतिम संस्कार का कूपन...',स्कूल टीचर को Thank You गिफ्ट में मिली ऐसी चीज

मई के दूसरे सप्ताह में मनाया जाने वाले Teachers Appreciation Week में एक टीचर को चर्च से मिले गुडी बैग में जो गिफ्ट मिला वह थोड़ा हैरान करने वाला था. उन्होंने टिकटॉक पर इसका वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
फोटो- tiktok@nalgenefa फोटो- tiktok@nalgenefa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बाहर कई देशों में मई को दूसरे सप्ताह में Teachers Appreciation Week  मनाया जाता है. इस दौरान लोग शिक्षकों को खास तोहफे देकर समाज में उनके योगदान के लिए उनको धन्यवाद देते हैं. इसके लिए कुछ स्थानीय संगठन टीचर्स को देने के लिए गुडी बैग भी तैयार करते हैं.

एक टीचर को चर्च से मिले ऐसे ही एक गुडी बैग में उसे जो गिफ्ट मिला वह थोड़ा हैरान करने वाला था. एरिन नाम के टीचर ने उसके टिकटॉक पर  @nalgenefa आईडी से गुडी बैग का पूरा वीडियो बनाकर शेयर किया. इसमें 

Advertisement

एक प्लास्टिक की पानी की बोतल, एक स्ट्रेस बॉल, एक छोटी नोटबुक, चैपस्टिक की एक ट्यूब, मैचिंग डोरी के साथ एक चाबी का गुच्छा, एक न्यूट्रीग्रेन बार, दो पेन,  कैंडी, एक लॉलीपॉप, स्प्रे हैंड सैनिटाइज़र , चर्च की प्रार्थना में शामिल होने का इंविटेशन और एक चेरी शामिल थी. लेकिन इस सबके अलावा इसमें एक चीज कुछ ज्यादा ही अजीब थी, वह थी अंतिम संस्कार का 10% का डिस्काउंट कूपन. अजीब बात है क्योंकि ऐसी चीज भला कौन गिफ्ट में देता है.

टीचर ने वीडियो के साथ कहा- मैं एक पब्लिक स्कूल टीचर हूं और हर साल $43,000 तो कमा लेता हूं और मुझे  Teachers Appreciation Week  के तोहफे में ये मिला है. एरिन ने मजे लेते हुए कहा कि गुडी बैग में गिफ्ट का ये मेरा फेवरेट पार्ट है- 'वीवर एंड पीक्स मेमोरियल फ्यूनरल केयर हैंड सैनिटाइजर और एक बिजनेस कार्ड जिसमें दाह संस्कार सेवाओं पर 10% की छूट दी गई है.'

Advertisement

वीडियो में लोग एरिन की तरह ही हैरान थे। एक यूजर ने लिखा- 'दाह संस्कार कूपन?? हे भगवान'। एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, ये तो बिजनेस के लिए किसी के मरने का इंतजार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement