यहां ब्रेकअप और तलाक के बाद जश्न मना रहे लोग! शादी टूटने पर होता है डांस... मगर क्यों?

China Breakup Divorce Party: एक 34 साल की महिला ने अपने तलाक की प्रक्रिया दे दौरान ही एक फोटोग्राफर को हायर कर लिया था. उसने तब भी तस्वीर क्लिक की, जब महिला और उसके पूर्व पति ने अलग होने का सर्टिफिकेट हासिल किया.

Advertisement
रिश्ता टूटने पर अब जश्न मना रहे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels, Getty Images) रिश्ता टूटने पर अब जश्न मना रहे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels, Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

हम हमेशा से यही देखते सुनते आए हैं कि रिश्ता टूटने पर इंसान भी टूट जाता है. चाहे ब्रेकअप हो या फिर तलाक इंसान खुद को मुश्किल से ही संभाल पाता है. लेकिन चीन में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. यहां लोग ब्रेकअप और तलाक होने के बाद बड़ी बड़ी पार्टियां आयोजित कर रहे हैं. खुशी से तस्वीरें ले रहे हैं. मतलब रिश्ता टूटने का जश्न मन रहा है. हाल में ही एक महिला ने अपने तलाक का जश्न मनाया है. उसने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. जिसके बाद इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सॉन्ग नाम की एक महिला ने जून में दक्षिणपूर्वी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया. उसकी चार साल की शादी टूट गई थी. महिला और उसकी दोस्तों ने पार्टी में लाल रंग का बैनर लगाया. जिस पर कहा गया कि एक घटिया शादी खत्म हो गई है. हमारी दोस्त को एक बार फिर सिंगल होने पर बधाई. इसके बाद इन्होंने महिला को पवित्र करने वाले स्थानीय रीति रिवाज किए. एक गाना गाया, जिसमें ब्रेकअप को अच्छा बताया गया है. 

इस 34 साल की महिला ने अपने तलाक की प्रक्रिया दे दौरान ही एक फोटोग्राफर को हायर कर लिया था. उसने तब भी तस्वीर क्लिक की, जब महिला और उसके पूर्व पति ने अलग का सर्टिफिकेट हासिल किया. इस महिला को मई में पता चल गया था कि पति धोखा दे रहा है. इसके बाद उसने तलाक लेकर नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया. सॉन्ग के अलावा कई अन्य महिलाओं ने भी इसी तरह अपने रिश्ते के अंत का जश्न मनाया. स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Xiaohongshu पर हैशटैग #divorce को 2.76 बिलियन व्यूज मिले हैं, जबकि हैशटैग #divorcephotography को 8.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Advertisement

एक फोटोग्राफर का कहना है कि वो सात तलाक के मामलों को कवर कर चुका है. चीन में तलाक लेने की दर साल 2000 में 0.096 प्रतिशत से बढ़कर 2020 में 0.31 प्रतिशत हो गई है. लेकिन देश में तलाक कूलिंग-ऑफ कानून लागू होने के बाद 2021 में घटकर 0.2 प्रतिशत हो गई, जिसके तहत कपल को कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप देने से पहले 30 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. पेकिंग यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सोशल रिसर्च के सहायक प्रोफेसर यू जिया ने कहा कि तलाक की तस्वीरों और जश्न से पता चलता है कि तलाक की सामाजिक स्वीकृति बढ़ रही है. यू ने कहा, 'आंकड़ों से पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक तलाक की पहल कर रही हैं, भले ही उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़े.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement