ईरान की लड़की ने इंडियन लड़के से की शादी, 'जोर-जोर की हंसी' से आए करीब

लड़की का नाम हेंगामेह है, जबकि लड़के का नाम विष्णु है. दोनों पहली बार 2017 में मिले थे. तब हेंगामेह फार्मेसी पढ़ाई के लिए इंडिया आई थीं. विष्णु और हेंगामेह एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई. दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा बहुत फनी है. 

Advertisement
ईरान की लड़की और केरल के युवक की लव स्टोरी (Pic- Insta) ईरान की लड़की और केरल के युवक की लव स्टोरी (Pic- Insta)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

ईरान की एक लड़की नर्सिंग की पढ़ाई के लिए इंडिया आई थी. यहां उसकी मुलाकात केरल के एक लड़के से हुई. दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. बाद में उन्होंने शादी कर ली. फिलहाल, लड़की यहीं रह रही है. उसका कहना है कि बॉलीवुड ने उनकी जोड़ी बनाई है. खुद लड़की ने एक वीडियो में अपने लव स्टोरी शेयर करते हुए पूरी कहानी बताई है. 

Advertisement

लड़की का नाम हेंगामेह है. वहीं, लड़के का नाम विष्णु है. दोनों पहली बार 2017 में मिले थे. तब हेंगामेह फार्मेसी पढ़ाई के लिए इंडिया आई थीं. विष्णु और हेंगामेह एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा बहुत फनी है. 

जब कॉलेज की कैंटीन में एक-दूसरे को देखा 

अपने वीडियो में विष्णु कहते हैं कि कैंटीन में वो अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहे थे. अचानक उन्हें एक लड़की की जोर-जोर से हंसने की आवाज आई. वो अपने कुछ साथियों के साथ लंच कर रही थी और लगातार हंसे जा रही थी. काफी देर होने के बाद विष्णु खुद को देखने लगे कि कहीं वो लड़की उनपर तो नहीं हंस रही. 

जब लंच के बाद विष्णु उठकर जाने लगे तब भी अजनबी लड़की उनकी तरफ देखकर हंस रही थी. विष्णु को ये अजीब लगा मगर कुछ समझ नहीं आ रहा था. तभी उनके साथ मौजूद लड़की ने कहा कि वो अजनबी लड़की तुम्हें नोटिस कर रही है. लेकिन विष्णु की उससे बात करने की हिम्मत नहीं हुई. 

Advertisement

कुछ समय बाद हिचकिचाते हुए विष्णु ने उस लड़की से बात की और उसका नाम पूछा. पता चला उसका नाम हेंगामेह है और वो ईरान की रहने वाली है. 

उस दिन को याद करते हुए हेंगामेह कहती हैं कि विष्णु शर्म से लाल हो रहा था. वो बात करने में बहुत डर रहा था. बाद में उसने कहा कि तुम विदेश से हो अगर यहां कोई दिक्कत या जरूरत हो तो मुझे कॉल कर सकती हो. इस तरह उन्होंने एक-दूसरे का नंबर ले लिया. इसके बाद वो रोजाना कैंटीन में मिलने लगे. 

ऐसे किया प्रपोज 

कई महीनों तक विष्णु और हेंगामेह के बीच बातें होती रहीं. वो साथ घूमते, खाते, पार्टी करते लेकिन फिर भी दिल की बात नहीं कह पा रहे थे. हालांकि, मन ही मन दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे. एक दिन हेंगामेह ने कहा कि उन्हें एक महीने के लिए अपने देश ईरान जाना होगा. ये सुनते ही विष्णु भावुक हो गए. उन्होंने पूछा- क्या तुम वापस आओगी? जवाब मिला- हां, क्यों नहीं. 

इसके बाद जब महीने भर बाद हेंगामेह वापस लौटीं तो विष्णु ने अपने दिल की बात कह दी. लेकिन खुलकर प्रपोज हेंगामेह ने किया. क्योंकि विष्णु शर्मीले स्वभाव के कारण प्रपोज नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, उनके आसपास के लोगों ने निगेटिव कमेन्ट्स किए. उन्होंने अलग कल्चर, अलग देश, अलग भाषा की लड़की से शादी करने के फैसले की आलोचना की. 

Advertisement

लेकिन कपल के फैमिली मेंबर्स ने उनका साथ दिया. हेंगामेह कहती हैं- परिवार हमारे साथ रहा. लेकिन लोगों ने हमें ताने मारे, निराशा भरने की कोशिश की. लेकिन फिर भी हमने एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ा और आज शादी के बाद एक साथ हंसी-खुशी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.   

बॉलीवुड लाया करीब 

हेंगामेह का कहना है कि उन्हें बचपन से बॉलीवुड से लगाव रहा है. अमिताभ, शाहरुख जैसे स्टार्स की फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं. उन्हें इंडियन कल्चर बहुत पसंद है. इसीलिए उन्होंने पढ़ाई के लिए इंडिया आना चुना. यहां आकर लाइफ पार्टनर भी मिल गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement