'जब निराश होता हूं तो..' IPS ऑफिसर ने शेयर किया अपना VIDEO

वीडियो को खुद IPS विनय ओम तिवारी (Vinay Om Tiwari) ने ट्वीट किया है. Twitter पर उनके इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement
फोटो: IPS Vinay Tiwari/Twitter फोटो: IPS Vinay Tiwari/Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • IPS ऑफिसर का वीडियो वायरल
  • कविता गुनगुनाते आए नजर

सोशल मीडिया पर एक आईपीएस ऑफ़िसर (IPS Officer) का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को खुद IPS विनय ओम तिवारी (Vinay Om Tiwari) ने ट्वीट किया है. वीडियो में IPS विनय कवि वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर उनके इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

दरअसल, इस वीडियो में IPS विनय कुछ पंक्तियां गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस ऑफ़िसर अपने ट्वीट में लिखते हैं- "ये पंक्तियां मुझे उद्वेलित करती हैं. जब निराश होता हूं, तो कंठ में गूंजती रहती हैं. ये पंक्तियां मुझे गति देती हैं, रुकने नहीं देती हैं. बहने का बल देती हैं, सहने की शक्ति देती हैं. अनंत प्रकृति के विस्तार के दर्शन कराती हैं." वो लिखते हैं कि जीवन की आग और उसका यह राग हम सभी के जीवन को उदीयमान करे.

Advertisement

वीडियो को लोगों ने किया लाइक

उनके इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं हैं. किसी यूजर ने इसे शानदार कविता बताया तो किसी ने IPS अधिकारी के इस टैलेंट की जमकर सराहना की. कई अधिकारियों ने भी कमेंट में उनकी तारीफ की है. 

ये पंक्तियां मुझे उद्वेलित करती हैं।जब निराश होता हूं,तो कंठ में गूंजती रहती हैं।ये पंक्तियां मुझे गति देती हैं, रुकने नहीं देती हैं,बहने का बल देती हैं, सहने की शक्ति देती हैं।अनंत प्रकृति के विस्तार के दर्शन कराती हैं।

जीवन की आग और उसका यह राग हम सभी के जीवन को उदीयमान करे। pic.twitter.com/pLQWMIXGgw

— Vinay Om Tiwari (IPS) (@IPSVinayTiwari) February 16, 2022

IPS का पहला कविता संग्रह

बता दें कि आईपीएस ऑफ़िसर विनय ओम तिवारी बिहार में बतौर एसपी कार्यरत हैं. हाल ही में उनका पहला कविता संग्रह ‘मैं कुछ लिखना चाहता हूं’ जारी हुआ है. पब्लिशर (Vani Prakashan) ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. 

Advertisement

सप्रेम धन्यवाद भाई @SukirtiMadhav.
लिखे हुए हर अक्षर पर आपकी मित्रता और उससे मिले दर्शन का हस्ताक्षर स्थाई रूप से अंकित है।
ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहिए🙂 https://t.co/ClayAF0hqV

— Vinay Om Tiwari (IPS) (@IPSVinayTiwari) February 19, 2022

कौन हैं विनय तिवारी?

IPS विनय मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं. वह साल 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं. वे न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बल्कि रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं. IPS विनय कविताओं में खासी दिलचस्पी रखते हैं. उनके Twitter और YouTube अकाउंट पर कई वीडियोज हैं, जिनमें वो कविता पाठ करते नजर आ रहे हैं. Twitter पर उनके 84 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) जांच का जिम्मा भी वो उठा चुके हैं. वो बिहार पुलिस की ओर से मुंबई भेजी गई जांच टीम का हिस्सा थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement