इंस्टाग्राम पर रील बनाने के दीवाने पब्लिक प्लेस पर भी नाच गाने से तनिक नहीं शरमाते. दिल्ली की मेट्रो से लेकर मुंबई की लोकल ट्रेन या बसों में तो मानो ये सब आम हो गया है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो की बात करें तो कई बार ऐसे लोगों को डीएमआरसी की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे. अब ये चीजें एयरपोर्ट तक पर देखने को मिल रही हैं. हाल में वायरल हुए वीडियो कुछ ऐसा ही है.
'मैं लवली हो गई यार...' पर जोरदार नाची
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर @_sahelirudra_ कोलकाता एयरपोर्ट में बोर्डिंग गेट से पहले बने वेटिंग एरिया में बॉलीवुड सांग 'मैं लवली हो गई यार...' पर डांस कर रही हैं. पीछे बैठे लोग हैरानी से उन्हें घूर रहे हैं. उनके स्टेप्स भी इतने तेज हैं वह खुले बाल तेजी से घुमाकर नाच रही हैं. वीडियो को महिला ने खुद शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है- गिरते- गिरते बच गई.
'दिल्ली मेट्रो जैसा हाल कर दिया...'
वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट आए. लोगों ने इसे पब्लिक न्यूसेंस यानी सार्वजनिक उपद्रव करार दिया. साथ ही हवाई अड्डे के अधिकारियों से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. एक यूजर ने कमेंट किया, 'एयरपोर्ट का हाल भी दिल्ली मेट्रो जैसा कर दिया है. कम से कम हवाईअड्डों को बख्श दो. दूसरे ने लिखा, 'डांस के बाद, उन लोगों को कैसे हैंडल करती हो जो घूर रहे हैं. यह बहुत शर्मनाक है.'
'कम से कम हवाई अड्डे पर बर्दाश्त नहीं होगा'
एक यूजर ने हवाई अड्डे के प्राधिकरण को टैग किया और कहा, '@aaiofficial कृपया इन चीजों पर ध्यान दें और इस बकवास पर तुरंत प्रतिबंध लगाने के लिए कुछ सख्त नियम लागू करें. कृपया अन्य यात्रियों के लिए शांति बनाए रखें.' एक ने कहा, 'इंस्टाग्राम को ऐसी रीलों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. दुर्भाग्य से यह सभी गलत और अश्लील चीजों को बढ़ावा देता है.' एक अन्य ने कहा,'इस तरह की बकवास को कम से कम हवाई अड्डे पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.'
मुंबई एयरपोर्ट पर लोटकर नाची थी महिला
कुछ दिन पहले ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक महिला एयरपोर्ट पर डांस करने लगी. कथित तौर पर मुंबई एयरपोर्ट के इस वीडियो में सलवार सूट पहनी महिला भीड़ के बीच अचानक ही गाना 'आपका आना...' पर नाचना शुरू कर देती है. आसपास लोग स्तब्ध रह जाते हैं क्योंकि वह जमीन पर लोट- लोटकर अजीब ही ढंग से नाच रही है. वीडियो को एक्स पर @desimojito नाम की आईडी से शेयर किया गया था.
aajtak.in