सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के एक पति ने अपना दर्द बयां किया है. उसके सामने एक ऐसा राज सामने आया है, जिसे उससे 20 साल से छुपाया गया था. शख्स ने बताया कि वह तब हैरान रह गया जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी, जिससे उसने 20 साल पहले शादी की थी. उसका शादी से पहले उसके छोटे भाई के साथ संबंध बना था.
50 की उम्र के इस शख्स का यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है. इसमें उसने लिखा है कि -मुझे बहुत तकलीफ हो रही है. मुझे ठगा हुआ महसूस हो रहा है और यह जानकर गुस्सा आ रहा है कि मेरा पूरा परिवार इस राज को जानता था, लेकिन मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था.
भाई और पत्नी करते थे डेट
पोस्ट करने के बाद शख्स ने अन्य यूज़र्स से सलाह मांगी. उन्होंने लिखा कि मेरे भाई ने मेरी पत्नी के साथ हमारे डेट करने से कुछ हफ्ते पहले मुलाकात की थी. मुझे इसका कभी पता नहीं चला. उन्होंने इसे इतने सालों तक एक राज़ बनाए रखा. मुझे पता है कि ये पुरानी बातें हैं, लेकिन हमारी शादी में भी समय-समय पर समस्याएं रही हैं, जैसे हर कपल के साथ होता है.
फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स वाली स्थिति में थे दोनों
यह चौंकाने वाला खुलासा एक पारिवारिक डिनर के दौरान हुआ. जब उस शख्स की भाभी ने इस राज को उजागर किया. अपने भाई से पूछताछ करने के बाद, पति को पता चला कि उसके भाई और उसकी पत्नी ने कई बार संबंध बनाए थे. गुस्से वाले लहजे में शख्स ने बताया कि ऐसा सिर्फ एक बार नहीं हुआ था, बल्कि यह एक 'फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स' वाली स्थिति थी.
डेटिंग के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी पत्नी
उन्होंने आगे लिखा कि वो सब जो उन दोनों के बीच हो रहा था, मेरे सामने की बात नहीं है, लेकिन सुनकर ही अजीब लगता है कि मेरा भाई मेरी पत्नी के साथ संबंध बनाता रहा. उसके बाद उसने मेरे साथ डेट किया और कुछ ही समय बाद वह गर्भवती हो गई. फिर हमने जल्द ही शादी कर ली.
पति ने बताया कि यह खुलासा उसके और पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा कर रहा है. अब वह अपनी शादी के भविष्य को लेकर भी सशंकित है. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी फोन नहीं उठा रही है. पहले भी हमारी शादी में कुछ ट्रस्ट इशूज रहे हैं. हम पहले से ही अलग-अलग सोते हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिये अजीब रिएक्शन्स
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात से हैरान थे कि परिवार ने इतने सालों तक इस रिश्ते को छुपाए रखा. एक यूजर्स ने लिखा कि सबसे दर्दनाक बात यह है कि उसके आस-पास के सभी लोग इस बात को जानते थे और जानबूझकर उससे छुपाए रखा.
वहीं, कुछ यूजर्स को चिंता हो रही है कि कहीं उसका पहला बच्चा उसका जैविक बच्चा न हो. एक यूजर्स ने सवाल उठाते हुए लिखा - रुको, उन्होंने तुम्हारे डेटिंग से कुछ ही हफ्ते पहले तुम्हारे भाई और पत्नी ने संबंध बनाया और डेटिंग के तुरंत बाद वह गर्भवती हो गई? क्या तुम निश्चित हो कि तुम्हारा सबसे बड़ा बच्चा तुम्हारा ही है?
इस दिल तोड़ने वाले खुलासे के बावजूद शख्स ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चीजों को सुधारने और अपने छोटे भाई के साथ विश्वास बहाल करने की उम्मीद कर रहा है. उसने लिखा कि - मुझे पता है कि मैं अभी बहुत गुस्से में हूं. जब भी इसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे गुस्सा आता है. शायद यह शर्मिंदगी भी है कि सब जानते थे, और मैं ही मूर्ख बना रहा. यह बहुत अपमानजनक है.
(नोट - यह स्टोरी सोशल मीडिया पर किये गए यूजर्स के पोस्ट पर आधारित है. Aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
aajtak.in