'तेरा बाप भी देगा आजादी...' पाकिस्तान में पहली बार मना Hijda Festival, सड़क पर उतरे ट्रांसजेंडर्स

Pakistan Hijra Festival: कई ट्रांसजेंडर गुरुओं ने भी फेस्टिवल में शिरकत की. उन्हें बग्गी में बिठाकर लाया गया था. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ साथ ट्रांसजेंडर समुदाय भी बराबरी के हक के लिए लड़ रहा है.

Advertisement
पाकिस्तान में हिजड़ा फेस्टिवल का आयोजन हुआ (तस्वीर- @TheCivilEyes/X) पाकिस्तान में हिजड़ा फेस्टिवल का आयोजन हुआ (तस्वीर- @TheCivilEyes/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

पाकिस्तान में पहली बार एक खास तरह का त्योहार मनाया गया है. इसमें बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर शामिल हुए. इस त्योहार का नाम हिजड़ा फेस्टिवल रखा गया है. त्योहार मनाए जाने का मकसद देश में ट्रांसजेंडर समुदाय की मुश्किलों के बारे में लोगों को बताना था. यही वजह है कि इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कई ट्रांसजेंडर गुरुओं ने भी फेस्टिवल में शिरकत की. उन्हें बग्गी में बिठाकर लाया गया था.

Advertisement

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ साथ ट्रांसजेंडर समुदाय भी बराबरी के हक के लिए लड़ रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन कराची शहर में पाकिस्तान के पहले ट्रांस मॉडल, पहले ट्रांस डॉक्टर और पहले ट्रांस वकील ने किया.

फेस्टिवल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग सड़कों पर निकले. इन्होंने हाथों में पोस्टर पकड़े हुए थे. इसके जरिए इन्होंने अपनी बात दुनिया के सामने रखी. इन्होंने इस दौरान 'ट्रांसजेंडर्स को न्याय दो' और 'तेरा बाप भी देगा आजादी...' जैसे नारे लगाए. 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनका कहना है कि इन्होंने उन लोगों से सीखा जिनके साथ इन्हीं की तरह अत्याचार हो रहा था. खासतौर पर महिलाओं के प्रदर्शन से सीखने को मिला कि जब तक अपने घरों से निकलकर बाहर नहीं आएंगे तब तक कोई आवाज नहीं सुनेगा.

इनका कहना है कि अब ट्रांसजेंडर भी शिक्षा हासिल कर रहे हैं. वो किसी से कम नहीं हैं. पाकिस्तान के ट्रांसजेंडरों का कहना है कि इनके साथ समाज में होने वाले अत्याचार की वजह से समुदाय के बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन्होंने अपना गाना 'हम हिजड़े हैं' भी रिलीज किया.

Advertisement

पाकिस्तान में बड़े स्तर पर ट्रांसजेंडरों के साथ अत्याचार होता है. उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाता है. खासतौर पर देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ऐसा होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement