बीच सड़क सेप्टिक पाइप में हुआ ब्लास्ट, हर तरफ उड़ा गंदगी का गुबार, VIDEO

चीन के नैनिंग में प्रेशर टेस्ट के दौरान सेप्टिक टैंक का ये पाइप फट गया. दरअसल, सीवेज पाइप बिछाने के दौरान योग्य इंजीनियरों द्वारा परीक्षण किया जा रहा था जब ये हादसा हुआ. 

Advertisement
फोटो- x@anthraxxx781 फोटो- x@anthraxxx781

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सड़कों पर कई बार पानी के पाइप फट जाते हैं जिससे लोगों को रास्तों में गंदगी और जाम जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है. फिर भी ये आम है लेकिन हाल में चीन में जो हुआ वह बड़ा हादसा था और घिना देने वाला था. चीन में बीते 24 सितंबर की सुबह एक नया इंस्टाल किया गया सीवेज पाइप फट गया, जिससे मानव मल 33 फुट ऊपर हवा में उछल गया. एक घिना देने वाले वीडियो फुटेज में ये हादसा कैद हो गया. इसमें देखा गया कि शहरभर का मल कारों, पैदल यात्रियों और मोटरसाइकिल चालकों पर आ गिरा. 

Advertisement

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नैनिंग में प्रेशर टेस्ट के दौरान सेप्टिक टैंक का ये पाइप फट गया. दरअसल, सीवेज पाइप बिछाने के दौरान योग्य इंजीनियरों द्वारा परीक्षण किया जा रहा था जब ये हादसा हुआ. 
 
सड़क पर जा रही एक कार के डैशकैम का फुटेज डरा देने वाला है. इससे समझ आ रहा है कि हादसा और भी बड़ा हो सकता था. विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि मोटरवे पर बारिश होने के कारण एक कार का शीशा लगभग टूट गया. मोटरसाइकिल ड्राइवर्स और पैदल यात्रियों को इसके बाद हुए बदबूदार विस्फोट के बीच से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा. सौभाग्य से, घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

एक अन्य वीडियो, जो एक अलग एंगल से लिया गया है, दिखाता है कि ये गंदा फुव्वारा कितनी ऊंचाई पर फूटा था. विस्फोट के बाद सड़कें सीवेज कचरे से भर गईं. एक एक्स यूजर ने लिखा,'मैं इस वीडियो में बदबू महसूस कर सकता हूं." दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा,'बेहद खराब स्थिति में फंस गया हूं.'

Advertisement

स्थानीय समाचार वेबसाइट ईटी टुडे ने बताया कि नाननिंग म्यूनिसिपल इमरजेंसी मैनेजमेंट ब्यूरो ने पुष्टि की है कि 'पूप ​​वोल्केनो' एक सेप्टिक टैंक पाइप के फटने का नतीजा था. हालांकि विस्फोटक पाइप फटने से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई वाहनों को नुकसान हुआ. ईटी टुडे के हवाले से कुछ ड्राइवरों ने गंध और विस्फोट के बाद के प्रभावों के बारे में शिकायत की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement