प्राइम वीडियो की हिट सीरीज पंचायत लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है. हर सीजन के साथ ये लोगों को और ज्यादा पसंद आ रही है. 28 मई को इसका तीसरा सीजन रिलीज हुआ है. जिसके बाद से हर कोई इसी सीरीज की चर्चा में जुटा है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी इसके एक सीन को शेयर कर लोगों को खास सीख दी है.
पुलिस ने सीरीज के एक सीन का वीडियो शेयर कर लोगों को सलाह दी कि शराब पीकर कभी ड्राइविंग न करें. वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'शाबाश! सचिव जी... बहुत अच्छा किए.' दिल्ली पुलिस ने अपने पोस्ट में सचिव जी के किरदार की तारीफ की है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिव का कारिदार निभा रहे एक्टर जीतेंद्र कुमार दो लोगों से पूछते हैं कि इमरजेंसी है, फकौली बाजार चलोगे. इस पर एक शख्स कहता है कि चला तो लेंगे लेकिन थोड़ी पी रखी है.
इसके बाद प्रहलाद चाचा का किरदार निभा रहे एक्टर कहते हैं कि कि हम चला लेंगे, गाड़ी की चाबी दो. फिर सचिव पूछते हैं कि आपने कितनी पी रखी है. दोनों ही बताते हैं कि उन्होंने शराब पी हुई है. इसके बाद आखिर में सचिव जी को ही गाड़ी चलानी पड़ती है.
वीडियो के आखिर में उस पर टेक्स्ट लिखा आता है, 'इमरजेंसी चाहे कितनी भी हो... शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं और ना ही चलाने दें.' लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'देख रहा है बिनोद कैसे जागरूकता फैलाया जा रहा है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'देख रहे हो न बिनोद कैसे नो ड्रिंक नो ड्राइव कैंपेन किया जा रहा है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'इसमें शाबाशी की क्या बात है? वो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला रहा और ऑन ऑफ करना तक नहीं आता. मतलब इंसान पिया ना हो तो बिना डीएल के भी चला सकता है.' चौथे यूजर ने कहा, 'सचिव जी के पास लाइसेंस नहीं है. कितने का चालान कटेगा.'
aajtak.in