आज के वक्त में जहां कई लोगों का प्यार से भरोसा उठ रहा है, वहीं कुछ कहानियां ऐसी भी हैं, जो एक बार फिर से किसी को प्यार पर यकीन करने पर मजबूर कर दे. एक ऐसी ही कहानी चीन से सामने आई है. यहां एक शख्स 30 साल से अपनी गर्लफ्रेंड की देखभाल कर रहा है. दरअसल जब इस शख्स ने महिला को डेट करना शुरू किया, तो उसके एक महीने बाद ही वो पैरालाइज हो गई थी. इस कहानी ने लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया है.
1992 में पहली बार किया डेट
कहानी की शुरुआत होती है साल 1992 से. उस वक्त कारपेंटर का काम करने वाले शु झिली 29 साल के थे. तब वह 21 साल की हुआंग कुइयुन से मिले, जो एक प्रवासी मजदूर थी. दोनों की मुलाकात सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत में हुई. शु का कहना है कि उन्हें हुआंग से पहली नजर में ही प्यार हो गया. इसके ठीक एक महीने बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इन्होंने योजना बनाई कि हुआंग शु को अपने परिवार से मिलवाएगी और फिर करीब के ही एक प्रांत में दोनों शादी कर लेंगे.
परिवार से मिलने के लिए दोनों बस से जाने वाले थे, तभी एक बड़ा हादसा हो गया. बस 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जाकर गिर गई. शु को मामूली चोट आई लेकिन हुआंग की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई. जिसके बाद वह पैरालाइज हो गईं. इसके बाद शु के रिश्तेदारों ने उन्हें हुआंग को छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह हुआंग से जीवन भर का वादा कर चुके हैं, जिसे वो पूरा करना चाहते हैं.
बताया क्यों कर रहे देखभाल?
शु कहते हैं, "जब हम डेटिंग कर रहे थे, तब मैंने उससे वादा किया था कि जीवनभर उसका ध्यान रखूंगा और मैं अपना वादा निभाऊंगा." शु ने ये बातें एक वीडियो में कही थीं, जो क्रिसमस के मौके पर चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हुआंग के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शु उन्हें घर लेकर आए और तब से लेकर आज तक उनका इसी तरह देखभाल कर रहे हैं. हुआंग को लगातार देखभाल की जरूरत थी, इसलिए शु बाकी लोगों की तरह बेहतर नौकरी की तलाश में कभी अपना गांव छोड़कर भी नहीं गए.
शु ने खेती करके घर चलाया और गांव में रहकर ही हुआंग का ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने खेतों में मुनाफे वाली फसल उगाने के बजाय हुआंग की पसंदीदा सब्जियां उगाने का फैसला लिया. जब चीन के ग्रामीण इलाकों तक मोबाइल फोन और इंटरनेट नहीं हुआ करते थे, तब शु ने हुआंग का मनोरंजन करने के लिए चीनी वाद्य यंत्र इरहू बजाना सीखा. हुआंग का जीवन बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपनी कारपेंटर की कला का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक इंतजाम किए हैं.
उन्होंने हुआंग के लिए खास तरह से बेड और टॉयलेट बनाया है. बाद में दंपत्ति ने एक बच्ची को गोद ले लिया. वहीं हुआंग किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने हादसे की जानकारी अपने परिवार को नहीं दी थी और न ही इसके बाद से उन्हें कभी देखा था. हालांकि 26 साल बाद हुआंग के पिता जैसे तैसे उन तक पहुंच गए. इसके बाद ही दोनों ने शादी के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया. इनका वीडियो चीन के सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है, जिसपर लोग कमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं.
aajtak.in