एक ब्रिटिश महिला को एक अमेरिकी कैदी से प्यार हो गया. कैदी को हत्या और डकैती के जुर्म में 20 साल की सजा हुई है. ऐसे में किसी लड़की को कैदी से प्यार हो जाए, ये सुनकर कोई भी चौंक जाएगा. ऐसा नहीं है कि महिला उसे पहले से जानती थी. वह उसके प्यार में तब पड़ी जब लड़का जेल में सजा काट रहा था. अब वह उसके साथ अपना भविष्य देख रही है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार रोबिन केट नाम की महिला को जून 2024 में डेंड्रे पार्सन्स नाम के एक शख्स के बारे में पता चला. दरअसल, पार्सन्स के परिवार के सदस्य ने उसने बारे में सोशल मीडिया पर कुछ बातें शेयर की थी.
डकैती और हत्या के आरोप में जेल में बंद है प्रेमी
उसके रिश्तेदार ने लिखा था कि पार्सन्स ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. अब वह जेल में सजा काट रहा है और अकेला है. यह पोस्ट देखकर 33 साल की केट ने पार्सन्स को मैसेज भेजने का फैसला किया. दरअसल, केट ने दिसंबर 2023 में अपने 35 वर्षीय पार्टनर को खो दिया था. उसके पार्टनर निक को कैंसर हो गया था. इसके बाद उसे लगा कि जिंदगी काफी छोटी है और इसे अपने तरीके से जीना चाहिए.
सोशल मीडिया पर हुआ था कॉनटेक्ट
केट बताती है कि जब मैंने सोशल मीडिया पर पार्सन्स के बारे में पढ़ा. तब मैंने सोचा, 'क्यों न मैं उसे एक संदेश भेज दूं?' केट ने साउथ वेस्ट न्यूज़ सर्विस को बताया कि मैंने उसे एक भेजा. इसके बाद वह मुझसे तुरंत जुड़ गया. उससे बात करना वाकई आसान था. वह सच्चा लगता था. ऐसा लगा जैसे मैं उसे पहले से जानती हूं और उससे पूरी जिंदगी जुड़ी हुई हूं.
अपनी सजा और अपराध के बारे में सबकुछ बताया
केट और पार्सन्स दोनों कनेक्टिकट से थे. दोनों ने बात करने की शुरुआत की तो पार्सन्स ने अपनी सजा के बारे में बहुत कुछ नहीं कहा. केट ने कहा कि उसने धीरे-धीरे खुलना शुरू किया. शुरुआत में मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए उसे गूगल भी किया कि कहीं वह पागल तो नहीं है.
जेल में काट रहा 20 साल की सजा
पार्सन्स ने एक शख्स के घर डकैती की थी. इसी दौरान उस पर हत्या का भी आरोप लगा था. स्टैमफोर्ड सुपीरियर कोर्ट में बंदूक से गोली मारकर हत्या करने के लिए उसे दोषी बताया था. सितंबर 2022 में उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी. वैसे उस पर मूल आरोप गुंडागर्दी का था. केट ने समझाया कि वह गांजा लूटने के लिए एक घर में गया था, लेकिन वहां एक आदमी, उसकी पत्नी और बच्चा था. वह किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए वहां नहीं गया था.
सबकुछ जानते हुए भी साथ रहने को तैयार है महिला
केट ने कहा कि आप किसी व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए अपराध के आधार पर नहीं आंक सकते. आप व्यक्तिगत परिस्थितियों को नहीं जानते. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक केट और पार्सन्स हर दिन एक दूसरे को मैलेज करते हैं. जब भी मौका मिलता है, पार्सन्स जेल से केट को फोन करता है. उसे प्रतिदिन 10 मैसेज और छह निःशुल्क कॉल करने को मिलते हैं. बात करने के दौरान वे अपने हर दिन की लाइफ के बारे में सबकुछ एक दूसरे से शेयर करते हैं.
मिलने जाने के लिए फ्लाइट के पैसे जुटा रही महिला
केट ने कहा कि वह मुझे हंसाता है. मैं बस उसके प्यार में पड़ गई हूं. उसने आगे कहा कि यह सब स्वाभाविक है. उसने मुझे बताया कि वह मुझसे प्यार करता है, इससे पहले कि उसने मेरी तस्वीरें देखी हों. दोनों पिछले चार महीने से बात कर रहे हैं. केट अगले साल जेल में सजा काट रहे अपने प्रेमी से मिलने के लिए उसके पास जाना चाहती है. इसके लिए वह फ्लाइट के लिए पैसे बचा रही है. साथ ही अपनी मुलाकातों को मंजूरी देने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने की तैयारी रही हैं.
दिसंबर में मिलेगी पैरोल
केट ने बताया कि 20 साल की सजा के बावजूद, पार्सन्स को छह साल में पैरोल मिल गई है. वह भविष्य के बारे में बहुत बात करता है. केट ने कहा कि मैं वहां चली जाऊंगी. मैं उसके साथ अपना भविष्य देख रही हूं.केट ने कहा कि दिसंबर में अपने साथी को खोने के बाद मुझे एहसास हुआ कि जीवन बहुत छोटा है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे फिर कभी किसी से प्यार होगा. इसलिए जहां से खुशी मिल सकती है, बस पकड़ लो.
aajtak.in