जिसे ब्राजीलियन मॉडल बता रहे राहुल गांधी, जानें उसके 'मैथ्यूज फरेरो' नाम की सच्चाई

केरल कांग्रेस नाम के एक्स अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में बताया गया है कि ब्राजील की नागरिक मैथ्यूज फरेरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक के 22 नामों पर वोट दिया है. क्या आपको और सबूत चाहिए कि हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से धांधली हुई थी?

Advertisement
राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर “H फाइल्स” के ज़रिए हरियाणा चुनाव में वोट चोरी और धांधली के गंभीर आरोप लगाए. (Photo: X/Congress Kerala) राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर “H फाइल्स” के ज़रिए हरियाणा चुनाव में वोट चोरी और धांधली के गंभीर आरोप लगाए. (Photo: X/Congress Kerala)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'H फाइल्स' प्रेजेंटेशन में दावा किया है कि ब्राजील की किसी मॉडल के नाम पर हरियाणा में 22 वोट दर्ज हैं. हरियाणा में मॉडल ने नाम बदल-बदल कर 22 वोट डाले. उसने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट किया. कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस मॉडल का नाम Matheus Ferroro है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर Matheus Ferroro नाम की क्या कहानी है...

Advertisement

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस महिला का जिक्र किया है, उसके लिए कहा जा रहा है कि वो ब्राजील की एक मॉडल Matheus Ferroro है. लेकिन, जब आजतक ने इसकी जांच पड़ताल की तो पता लगा कि इस महिला का नाम Matheus Ferroro नहीं है. Matheus Ferroro उस फोटोग्राफर का नाम है, जिसने ये फोटो क्लिक की है. ऐसे में ये फोटो Matheus Ferroro की ओर से क्लिक की गई है, जिसे Unsplash, Pexels पर बनी फोटोग्राफर की प्रोफाइल में देखा जा सकता है.

 

अब ये फोटो कई रॉयल्टी फ्री इमेज एजेंसी पर मौजूद है. जिसे कई यूट्यूब वीडियो, ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट के साथ इस्तेमाल किया गया है. 

कांग्रेस ने मॉडल का नाम बताया Matheus Ferroro

केरल कांग्रेस नाम के X अकाउंट से शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है, @ ब्राज़ील की नागरिक मैथियस फेरोरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक, 22 नामों से वोट डाला. कमाल है @ECISVEEP. क्या आपको और सबूत चाहिए कि हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से धांधली हुई थी?'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था — “हाइड्रोजन बम लोडिंग”, यानी कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है.  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में “H फाइल्स” नाम की एक प्रेजेंटेशन दिखाई, जिसमें उन्होंने वोट चोरी का बड़ा मुद्दा उठाया हैं. 

राहुल ने कहा कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से चुनावों में गड़बड़ी की कई शिकायतें आई हैं. राहुल ने यह भी बताया कि जिस फोटो का इस्तेमाल वोट डालने में हुआ, वो असल में ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर थी. राहुल गांधी ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि ECI फर्जी मतदाताओं को क्यों नहीं हटा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो चुनाव निष्पक्ष होगा, लेकिन EC निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि यह एकदम स्पष्ट प्रमाण है कि बीजेपी क्या कर रही है. 

आठ साल पहले खींची गई थी फोटो
एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का गलत इस्तेमाल सिर्फ़ हरियाणा की वोटर लिस्ट में ही नहीं, बल्कि LinkedIn जैसी वेबसाइटों पर भी किया गया है. यह फोटो असल में ब्राजील के फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो ने आठ साल पहले खींची थी. अब इसे फर्जी प्रोफाइल और नकली वोटर आईडी में बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है.

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में "H फाइल्स" नाम की रिपोर्ट जारी की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में इसी मॉडल की फोटो 22 बार अलग-अलग नामों (सीमा, स्वीटी, सरस्वती) से दिखाई दी है.

Advertisement

कई फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल्स में इस्तेमाल किए गए फोटो 
आपको बता दें कि एक ही ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कई फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल्स में किया गया है- कहीं वह मेटा में इंदौर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी है, तो कहीं एलएंडटी की क्लाउड इंजीनियर, वॉशिंगटन डीसी की ऑफिस मैनेजर, या मुंबई की इंटीरियर डिजाइनर. जांच में पता चला है कि अमेरिका, पाकिस्तान, भारत सहित कम से कम 11 प्रोफाइल्स ने यही फोटो इस्तेमाल की है.

इनमें से ज्यादातर अकाउंट फर्जी या निष्क्रिय हैं. यह फोटो आठ साल पुरानी है और इंटरनेट पर कई ब्लॉग्स और न्यूज़ साइट्स में एक “सांकेतिक महिला तस्वीर” के रूप में इस्तेमाल होती रही है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारे पास सबूत हैं कि हरियाणा में करीब 25 लाख फर्जी मतदाता हैं — कुछ मौजूद नहीं हैं, कुछ डुप्लीकेट हैं, और कुछ दूसरों के नाम पर वोट डालने के लिए बनाए गए हैं.”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement