सिर दर्द हुआ और 1980 में पहुंच गई महिला, स्मार्ट TV और मोबाइल देख हुई हैरान

Kim Denicola नाम की 56 साल की महिला 5 साल पहले हल्के सिर दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुंची थीं. यहां कुछ ट्रीटमेंट के बाद जब वह उठीं तो वे खुद को साल 1980 में जीता हुआ बताने लगीं. डॉक्टर भी महिला की कंडीसन से हैरत में हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

कुछ घटनाएं या हादसे ऐसे होते हैं जो अचानक ही किसी की पूरी जिंदगी बदलकर रख देती हैं. बीते दिनों एक अमेरिकी महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. Kim Denicola नाम की 56 साल की महिला 5 साल पहले हल्के सिर दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुंची थीं. तब उन्हें या उनके परिवार को बिल्कुल अंदाजा नहीं था आगे जो कुछ होने वाला है वह उनकी सोच से परे है.

Advertisement

...तो खुद को समझने लगी टीनएजर

दरअसल, अस्पताल में जब वे उठीं तो किसी टीनएजर लड़की की तरह से बर्ताव करने लगीं. उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था उनकी शादी हो चुकी है, उनके दो बच्चे और नाती पोते भी हैं. वो खुद को साल 1980 में देख रही थीं.

हैरानी की बात है कि मामूली सिर दर्द ने उन्हें तीन दशक पीछे पहुंचा दिया था और उनकी तीस सालों की यादाश्त पूरी तरह से मिट गई थी.

ये क्या साल है? मैंने जवाब दिया- हां 1980

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार- किम को एक्टेंसिंव एमेंसिया नाम की की कंडीशन थी जिसके चलते ये सब हुआ था. आज वे 61 साल की जानती हैं कि वे अपनी जिंदगी के 30 साल भूल चुकी हैं. किम ने याद करते हुए बताया कि जब मैं जागी तो एक नर्स ने मुझसे पूछा- तुम्हें पता है क्या साल है और तुम कहा हो?

Advertisement

मैंने जवाब दिया- हां 1980 है. फिर नर्स ने पूछा- देश के राष्ट्रपति कौन हैं? मैंने कहा रोनाल्ड रेगन. वो इसपर ठिठक गई. 

'टीवी दीवार में टंगा देखकर हैरान हूं'

WAFB के साथ हालिया बातचीत में किम में बताया कि इस घटना से कैसे सब बदल गया है. उसे नई टेक्नोलॉजी को समझने में मुश्किल हो रही है. वो फोन और स्मार्ट टीवी देखकर चौंक जा रही है.

किम ने कहा - टीवी स्मार्ट हो गई हैं, मैं इन्हें दीवार में टंगा देखकर हैरान हूं. हमारे पास रिमोट होते हैं और चैनल बदलने के लिए उठने की जरूरत नहीं होती. 

'खुदा ने यहां पहुंचाया है तो अब...'

घटना को 5 साल बीत चुके हैं और उनकी यादाश्त वापस नहीं आई है. लाख स्कैनिंग और कोशिशों के बाद भी डॉक्टर इसका इलाज नहीं निकाल पा रहे. नतीजा ये हुआ है कि किम के परिवार को ही धीरे धीरे उन्हें पूरे 30 साल याद दिलाने पड़ रहे हैं.

हालांकि, इतने सब के बाद किम ने खुद को स्वीकार कर लिया है और नई यादें बनाने की कोशिश में जुट गई हैं. उन्होंने कहा- खुदा ने यहां पहुंचाया है अब वही मुझे आगे का रास्ता दिखाएगा. मुझे हार नहीं माननी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement