जमीन के भीतर से शख्स ने ढूंढ निकाला 60 लाख रुपये का खजाना!

ब्रिटेन में एक शख्स ने काफी पुराना खजाना खोज निकाला है. शख्स को 750 दुर्लभ सिक्के मिले हैं जिनकी कीमत 62 लाख रुपये तक हो सकती है.

Advertisement
George Ridgway George Ridgway

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • इंग्लैंड के सफोल्क में मिला खजाना
  • लौह युग के सिक्के भी शामिल

मेटल की खोज करने के लिए फेमस एक शख्स को बेहद पुराना खजाना हाथ लगा है. जॉर्ज रिजवे नाम के शख्स को लौह युग और रोमन जमाने के सिक्के मिले हैं जिनकी कीमत करीब 62 लाख रुपये हो सकती है.

जॉर्ज रिजवे ने सैटेलाइट इमेजरी के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ब्रिटेन में जमीन के अंदर से 750 दुर्लभ सिक्के निकाले हैं. ये सभी सिक्के 206 ईसा पूर्व से लेकर सम्राट क्लाउडियस के जमाने के हैं.

Advertisement

30 साल के जॉर्ज रिजवे इंग्लैंड की सफोल्क काउंटी के एक छोटे से गांव में में रहते हैं. जॉर्ज पेशे से कसाई हैं. जॉर्ज बताते हैं कि इंडियाना जोन्स, बचपन से ही उनके पसंदीदा हीरो है.

जॉर्ज ने बताया कि वह बचपन में इंग्लैंड के ब्रिटिश म्यूजियम में गए थे, तभी से वह खजाने को खोजने के बारे में सोचने लगे. आखिरकार अब, उन्होंने रोमन जमाने के सिक्के खोज लिए हैं.

Unearthed coins by George Ridgway

उनकी इस बड़ी खोज में एक दुर्लभ दीनार (करेंसी) भी शामिल है, जिसे राजा जुबा प्रथम द्वारा 60 और 46 ईसा पूर्व के बीच प्राचीन अफ्रीकी साम्राज्य न्यूमिडिया में जारी किया गया था.

राजा कुनोबेलिन के शासनकाल से लौह युग के सोने के सिक्के जिन्हें स्टेटर के रूप में पहचाना जाता है, उनकी भी खोज हुई है. खोज में स्वर्ण मुद्राएं भी शामिल हैं. 

Advertisement

30 वर्षीय जॉर्ज रिजवे की इस खोज में उनकी पिता ने भी काफी मदद की है. खोज के दौरान जॉर्ज के पिता ने रात में उस जगह की निगरानी की.

उन्होंने खोदे गए गढ्ढे के पास ट्रक खड़ाकर रात बिताई, जिससे उनके बेटे जॉर्ज को इस खोज में कामयाबी मिल सकी. जॉर्ज अब इस खजाने को एक जमींदार के साथ साझा करेंगे. साथ ही इस खजाने को इप्सविच-कोल्चेस्टर म्यूजियम में भी रखा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement