3 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Redmi 10 Prime, ये होंगे फीचर्स

Xiaomi भारत में 3 सितंबर के इवेंट के लिए टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये कौन सा फोन होगा, लेकिन ये साफ है कि इस दिन Redmi 10 Prime लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Redmi 10 Prime teaser Redmi 10 Prime teaser

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • Xiaomi Redmi 10 Prime भारत में अगले महीने होगा लॉन्च
  • Redmi 10 Prime में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने एक स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है. ये दरअसल Redmi 10 Prime का टीजर है जिसे भारत में 3 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. 

Xiaomi Redmi 10 Prime के फीचर्स के बारे में भी कई जानकारियां सामने आई हैं. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कंपनी ने Redmi 10 को ग्लोबल लॉन्च किया था. इसी स्मार्टफोन को भारत में कंपनी Redmi 10 Prime के तौर पर रीब्रांड करके लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

Xiaomi ने रेडमी इंडिया अकाउंट का यूजरनेम भी बदल कर 10 प्राइम नंबर लिखा है जिससे ये साफ है कि Redmi 10 Prime लॉन्च हो रहा है.  इसे कंपनी 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. 

Redmi 10 Prime के कुछ फीचर्स माइक्रोसाइट से भी क्लियर हो चुके हैं. इस स्मार्टफोन में डुअल माइक्रोफोन्स के साथ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और पंचहोल डिजाइन दिया जाएगा.  

Redmi 10 Prime को भारत में कंपनी 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च करने की कोशिश करेगी. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है. इसमे  90Hz रिफ्रेश रेट होगा और ये MediaTek Helio G88 चिपसेट पर चलेगा. 

Redmi 10 Prime में चार रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. 

Advertisement

Redmi 10 Prime में 5,000mAh की बैटरी होगी और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement