Apple ड्रोन लाने की तैयारी में है? कैसे करेगा काम, पेटेंट्स से हुआ खुलासा

ऐपल कार तो अब तक नहीं आई, लेकिन अब खबर है कि कंपनी ड्रोन पर काम कर रही है. कुछ पेटेंट्स से ये निकल कर आया है कि कंपनी ड्रोन

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • क्या अब ऐपल ड्रोन लाने की तैयारी में है?
  • पेटेंट्स से हुआ खुलासा, ड्रोन कैसे करेगा काम

ऐपल कार के बारे में अब तक आपने काफी कुछ सुन रखा होगा. लॉन्च तो नहीं हुई है, लेकिन कंपनी इस पर काम कर रही है इस तरह की खबरें समय समय पर आती रहती हैं. बहरहाल, अब खबर आई है कि अमेरिकी कंपनी ऐपल ड्रोन पर काम कर रही है. 

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने पिछले साल मई में सिंगापोर में पेटेंट्स फाइल किए थे. हालांकि अमेरिका में इसके लिए कंपनी ने अप्रैल में पेटेंट फाइल किया है.  आखिरकार 11 नवंबर को, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को पेटेंट मिल चुका है. 

Advertisement

बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने ऐपल के अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) के लिए दो पेटेंट ऐप्लिकेशन पब्लिश किए हैं. इन ऐप्लिकेशन से ऐपल के ड्रोन प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बातें निकल कर आई हैं. 

ऐपल द्वारा फाइल किए गए पेटेंट ऐप्लिकेशन में UAV के बेसिक वर्किंग मेथड और UAV से कंट्रोलर के बीच का इंट्रैक्शन के बारे में जानकारी है. इसमें  ड्रोन को पेयर करने के मेथड और दूसरे सिस्टम के बारे में भी बताया गया है. 

दूसरे पेटेंट की बात करें तो इसमें ड्रोन को मॉनिटर करने के मेथड के बारे में जानकारी दी गई है. किस तरह से ड्रोन कंट्रोल किए जाएंगे इस बारे में दूसरे पेटेंट में बताया गया है. इसमें ड्रोन को मॉनिटर और कंट्रोल कैसे किया जाएगा इस बारे में जानकारी है. 

Advertisement

ऐपल के इस ड्रोन प्रोजेक्ट का फ्यूचर क्या है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. जाहिर है किसी भी प्रोडक्ट लॉन्च से पहले तक कंपनी इसके बारे में नहीं बताती है, इसलिए इसके बारे में भी कंपनी कुछ नहीं कहेगी. 

अगर ड्रोन के इन पेटेंट्स को लेकर ऐपल अगर काम कर रही तो मुमकिन है आने वाले समय में इससे जुड़े लीक्स देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ड्रोन क्यों लाना चाहती है, इसका मकसद क्या है और इसके जरिए कंपनी किन यूजरबेस को टारगेट कर रही है फिलहाल साफ नहीं है. 

चूंकि ऐपल अपने लॉन्च इवेंट में कैमरे पर फोकस करती है, स्मार्टफोन के कैमरे को ज्यादा तरजीह दी जाती है, इसलिए ऐसा संभव है कि कंपनी फिल्म मेकर्स या डॉक्यूमेंट्री मेकर्स को ध्यान में रखते हुए ड्रोन लॉन्च कर दे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement